समर स्पेशल :- ठंडा पानी पीने से हो है सेहत को नुकसान ,होता है डीहाइड्रेशन और वजन बढ्ने का खतरा

NEWSDESK
3 Min Read

गरमियाँ बहुत तेज़ हो चाय है और हर कोई ठंडे पानी का सेवन भी करता है । कोई भी हो बाहर से आते ही बस फ्रिज की ओर दौड़ पड़ता है ठंडे पानी के लिए । गर्मी में ठंडा पानी पी कर ही हमको शांति मिलती है । पर जब भी हम वह पानी पीते है उससे प्यास बुझती नही है बस शांत हो जाती है । फिर भी हम ठंडा पानी पीना ही पसंद करते हैं । क्या आप इस बात को जानते हैं की ठंडा पानी पीने का हमको क्या बुरा परिणाम भुगतना पड़ता है ?

आज हम आपको बताने जा रहे हैं की ठंडे पानी का क्या नुकसान हमारी सेहत को भुगतना पड़ता है और क्या नुकसान इसका होता है ।हम शौक शौक में ठंडा पानी पी तो लेते हैं पर इसका सेवन हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायी होता है । आइये जानते है क्या नुकसान होता है इसको पीने से ?

  • ठंडा पानी पीने से शरीर में जमा चर्बी सख्त हो जाती है और इससे फैट भी रिलीज नहीं होता। इससे वजन कम होने की बजाए और भी बढ़ जाता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप ज्यादा ठंडा पानी ना पीएं।
  • ज्यादा ठंडा पानी पीने से मेटाबॉलिज्म धीमी हो जाती है, जिसकी वजह से शरीर सुस्‍त रहता है और एनर्जी लेवल डाउन हो जाता है। कोशिश करें कि ज्यादा ठंडा पानी पीने की बजाए ताजा पानी पीएं। आप चाहे तो इसकी बजाए नारियल पानी का सेवन भी कर सकते हैं।
  • दरअसल, ठंडा पानी पेट में पहुंच कर मल को कठोर बनाता है और जब आप वॉशरूम में लू के लिए जाते हैं तो आपको दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं अगर आपको पहले ही कब्ज की समस्या है तो ठंडे पानी से परहेज करें।
  • इससे पाचन क्रिया भी खराब हो सकती है क्योंकि कोल्ड टेम्‍प्रेचर पेट को टाइट कर देता है। इससे ना सिर्फ खाना पचाने में दिक्कत आती है बल्कि यह गैस्टिक जैसी समस्याओं का कारण भी बन सकता है।
Share this Article