जेईई एडवांस्ड में मैथ्स और फिजिक्स ने छुड़ाए पसीने, जानें कितना हो सकता है कटऑफ, यहां से डाउनलोड करें पेपर

NEWSDESK
3 Min Read

JEE Advanced 2024 : जेईई एडवांस 2024 का आयोजन 26 मई को किया गया. परीक्षार्थियों ने बताया कि फिजिक्स और मैथमेटिक्स के सवालों ने काफी तंग किया. प्रश्न मल्टीपल च्वाइस क्यूश्चन (MCQs), मल्टीपल सेक्शन क्यूश्चन (MSQs) और न्यूमेरिकल बेस्ड थे.

JEE Advanced 2024 : आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड के पेपर-1 और पेपर-2 के प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं. इसे जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. परीक्षा की आंसर की 31 मई को जारी होगी. जिस पर आपत्ति दो और तीन जून को दर्ज कराई जा सकेगी. जबकि जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट नौ जून को जारी होगा. देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में शुमार आईआईटी में एडमिशन जेईई एडवांस्ड स्कोर के आधार पर होगा.

इस साल जेईई मेन 20243 में अनारक्षित वर्ग के लिए कटऑफ 93.23 था. यह पिछले कई साल की तुलना में सबसे अधिक है. इस साल जेईई एडवांस्ड के लिए 97395 छात्रों ने क्वॉलिफाइंग कटऑफ प्राप्त किया. बता दें कि जेईई एडवांस्ड में जेईई मेन के टॉप ढाई लाख उम्मीदवार ही शामिल हो सकते हैं.

कैसा रहा जेईई एडवांस्ड का पेपर

जेईई एडवांस्ड 2024 में शामिल उम्मीदवारों का कहना है कि पेपर-1 के मुकाबले पेपर-2 कठिन था. पेपर-1 में फिजिक्स का सेक्शन दूसरे सेक्शन की अपेक्षा काफी कठिन था. वहीं, स्टूडेंट्स ने पेपर-2 में मैथ्स के सेक्शन को पसीने छुड़ा देने वाला बताया. बता दें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा 360 अंक की होती है. जिसमें दोनों पेपर 180-180 अंक के होते हैं.

कितना जा सकता है कट-ऑफ

परीक्षार्थियों के अनुसार परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न मल्टीपल च्वाइस क्यूश्चन (MCQs), मल्टीपल सेक्शन क्यूश्चन (MSQs) और न्यूमेरिकल बेस्ड थे. ऐसे में कट-ऑफ में थोड़ी कमी हो सकती है. पिछले साल जेईई एडवांस्ड का कट-ऑफ 86 था. इस बार संभवत: 85 से 90 के बीच हो सकता है. ओबीसी-एनसीएल के लिए यह 85 से 90 हो सकता है. पिछले साल 2023 में 86 था. जबकि जनरल इडब्लूएस का कटऑफ 75 से 80 के बीच रहने की संभावना है. पिछले साल 77 था. वहीं, एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह कटऑफ 45 से 50 रहने की संभावना है. हीं 2023 में यह 43 रहा था. एसटी वर्ग केलिए इस साल जेईई एडवांस्ड 2024 कटऑफ 45 से 50 के बीच हो सकता है, वहीं पिछले साल यह 43 था.

 

Share this Article