गर्मियों में पुदीना बनेगा आपकी अच्छी सेहत का साथी , वजन घटाने के साथ देता है और भी कई फायदे

NEWSDESK
2 Min Read

जयपुर । गरमियाँ आते ही पुदीने की बाज़ारों में बहार आ जाती है । पुदीना सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है । गर्मियों के दिनों में पुदीना बहुत ही लाभकारी होता है । पुदीना बहुत ही अच्छी औषधि माना गया है । पुदीना बहुत ही कमाल की चीज़ है । इसके कई तरह के उपयोग होते हैं । यह चाय में भी काम में लिया जाता है । गर्मियों में चटनी भी इसकी बहुत ही स्वाद लगती है ।

तेज तापमान के मौसम में अक्सर जी घबराहट, बैचेनी और मतली जैसी परेशानी रहती है। ऐसे लोगों के लिए पुदीने का सेवन काफी फायदेमंद होता है। अगर जी मचलना या उल्टी जैसी स्थिति पैदा हो जाएं तो पुदीने से बने पेय जल का सेवन करना फायदेमंद रहेगा।

पुदीना पेट की समस्याओं के लिए काफी फायदेमंद होता है। जब कभी किसी का पेट अच्छी तरह से साफ न हुआ हो और पेट में दर्द हो रहा हो तो पुदीना एक दवाई की तरह काम करता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए पुदीने को पीस कर पानी में मिला लें और फिर छान कर पानी को पीएं। इससे आपकी पाचन शक्ति भी बढ़ेगी और पेट दर्द से भी राहत मिलेगी। इसके अलावा खाने में ताजे पेपरमिंट के पत्तों को शामिल कर और पुदीने की चाय से भी पेट संबंधी काफी फायदे मिल सकते हैं।

अगर आप सर्दी के मौसम में बढ़े हुए फैट से परेशान है और इसे कम करने की सोच रहे हैं तो पुदीने का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं जो शरीर में जमा वसा को कम करते हैं और मोटापे से छुटकारा दिलाते हैं ।

पुदीना खीरे में मिक्स कर के पानी के साथ सेवन करने से बॉडी डिटोक्सिफाय होती है और गर्मी से जुड़ी कई सारी परेशानियाँ भी खत्म हो जाती है ।

Share this Article