
गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने अमूल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है।
अमूल दूध की कीमतों में की गई यह वृद्धि गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र के अलावे दिल्ली व एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई और दूसरे ऐसे सभी जगहों पर लागू होगी जहां अमूल के उत्पाद बेचे जाते हैं। अमूल दूध के कीमतों में यह वृद्धि 17 अगस्त 2022 से लागू होगी।
अमूल की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, पिछले 2 वर्षों में अमूल ने फ्रेश दूध की कीमतों में केवल 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है. एनर्जी, पैकेजिंग, परिवहन, पशु आहार की लागत में वृद्धि के कारम दूध उत्पादन खर्च में वृद्धि हुई है. इसे देखते हुए अमूल ने किसानों की दूध खरीद की कीमतों में 35 से 40 रुपये प्रति किलो फैट की वृद्धि की है, जो पिछले साल की तुलना में 5 फीसदी ज्यादा है
अमूल दूध अब महंगा हो जाएगा. अमूल ने सोमवार को दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये बढ़ाने का फैसला किया है. नई दरें मंगलवार 1 मार्च से लागू हो जाएंगी. कीमत में बढ़ोतरी के बाद अमूल के 500 मिली लीटर गोल्ड दूध की कीमत 30 रुपये हो जाएगी. वहीं, अमूल ताजा 24 रुपये और अमूल शक्ति 27 रुपये में आधी लीटर मिलेगी. अमूल के अनुसार, उत्पादन खर्च में बढ़ोतरी की वजह से कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया गया है. अमूल के मुताबिक दूध की कीमत में पूरे देश में इजाफा होगा.