Bihar Sakshamta Pariksha: सक्षमता परीक्षा पास 1 लाख 87 हजार शिक्षकों की कब होगी पोस्टिंग? शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

NEWSDESK
3 Min Read

Bihar Sakshamta Pariksha: बिहार में सक्षमता परीक्षा पास करके पोस्टिंग का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है. बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बता दिया है कि इनकी पोस्टिंग कब होगी. उन्होंने प्लस 2 से हटाए गए गेस्ट टीचर्स को लेकर भी जानकारी दी है.

पटना. बिहार में सक्षमता परीक्षा पास करने वाले 1 लाख 87 हजार शिक्षकों को पोस्टिंग के लिए अभी और इंजतार करना पड़ेगा. बिहार शिक्षा विभाग पहले सक्षमता परीक्षा-2 का आयोजन करेगा. इसके बाद शिक्षकों की पोस्टिंग करेगा. न्यूज 18 को यह जानकारी शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने दी है. उन्होंने न्यूज 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि विभाग में सक्षमता को लेकर अभी बैठक चल रही है. यह तय माना जा रहा है कि पहले सक्षमता परीक्षा-2 आयोजित की जाएगी. इसके बाद पोस्टिंग की जाएगी. आश्वासन दिया कि इसका भी रिजल्ट जल्द जारी होगा और काउंसलिंग में भी ज्यादा देरी नहीं होगी.

शिक्षा मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि अभी काउंसिलिंग के बाद शिक्षकों की पोस्टिंग सॉफ्टवेयर से रैंडेमाइजेशन से होगी. दिव्यांग और बीमार शिक्षकों से होम ब्लॉक के लिए आवेदन बाद में लिए जाएंगे और कमेटी इस पर विचार करेगी. जिसके बाद उनकी दुबारा पोस्टिंग होगी.

गेस्ट टीचर्स और अनुदेशकों के मुद्दे पर विचार कर रहा विभाग

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्लस 2 के हटाए गए गेस्ट टीचर्स और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों को लेकर भी अहम जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग इस मुद्दे पर विचार कर रहा है. शिक्षा मंत्री ने अपना लक्ष्य बताते हुए कहा कि बीपीएससी TRE 3.0 परीक्षा भी जल्द आयोजित करके रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही गुणवत्ता शिक्षा को बढ़ावा देने पर काम चल रहा है.

सक्षमता परीक्षा का फॉर्म भरते समय मांगा गया था विकल्प

शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सक्षमता परीक्षा में 11वीं और 12वीं कक्षा के 5 हजार 313, नौवीं-दसवीं के 20 हजार 354, छठवीं से आठवीं तक के लिए 22 हजार 941 और पहली से पांचवीं कक्षा के लिए 1 लाख 39 हजार 10 शिक्षक सफल हुए हैं. ये सभी विशिष अध्यापक बनने वाले हैं. इन शिक्षकों से सक्षमता परीक्षा का फॉर्म भरते समय ही तीन जिलों के विकल्प मांगे गए थे. शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा में मिले अंकों एवं रिजर्वेशन के आधार पर जिला आवंटित किया गया है.

Share this Article