Railway news: अब दर-दर नहीं भटकेंगे रेलवे कर्मचारी, एक क्लिक में होगी आवास की मरम्मत

NEWSDESK
3 Min Read

Railway News: मुरादाबाद रेल मंडल में रेलवे कर्मियों की आम समस्या जर्जर क्वार्टर व आवास हैं. कर्मियों की मानें तो इंजीनियरिंग विभाग में सीनियर सेक्शन इंजीनियर (वर्क्स) के यहां शिकायत दर्ज कराने के बाद महीनों तक समस्या का समाधान नहीं हो पाता. हल्की रिपेयरिंग के काम हो जाते हैं. लेकिन हैवी रिपेयरिंग वाले मकानों के लिए कर्मचारी तरसते रहते हैं

रेलवे कर्मचारियों की आम शिकायत रहती है कि उनके आवास व क्वार्टर की छत खराब है. फर्श व दरवाजे टूटे हैं. इन सभी समस्याओं को ठीक करने के लिए रेलवे कर्मचारियों को दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. रेलवे कर्मचारी अपने क्वार्टरों व आवास को ठीक कराने के लिए ऐप की मदद लेंगे. ऐप पर कर्मचारी अपने मकान को सुधारने की शिकायत दर्ज करा सकेंगे. ऐप में शिकायत दर्ज होने के बाद रेल विभाग तुरंत इस पर संज्ञान लेगा.

मुरादाबाद रेल मंडल में रेलवे कर्मियों की आम समस्या जर्जर क्वार्टर व आवास हैं. कर्मियों की मानें तो इंजीनियरिंग विभाग में सीनियर सेक्शन इंजीनियर (वर्क्स) के यहां शिकायत दर्ज कराने के बाद महीनों तक समस्या का समाधान नहीं हो पाता. हल्की रिपेयरिंग के काम हो जाते हैं. लेकिन हैवी रिपेयरिंग वाले मकानों के लिए कर्मचारी तरसते रहते हैं. कई कर्मचारियों ने तो अपनी निजी राशि से मकान को रहने लायक बनाया. मंडल में हर तीन मकानों पर दो रेलवे कर्मियों की शिकायत है.

रेलवे कर्मियों की सुविधा के लिए ऐप लॉन्च
यह मामला रेल यूनियनों ने पीएनएम व अन्य प्लेटफार्मों पर भी उठाया है. लिहाजा लंबे समय से चली आ रही क्वार्टरों की समस्या को सुलझाने के लिए मंत्रालय ने नई पहल की है. इसके लिए रेलवे बिल्डिंग मेंटेनेंस सिस्टम (आरबीएमएस) ऐप लांच किया है. ऐप पर शिकायत व रजिस्टर कर रेलकर्मियों अपने आवास की मरम्मत व सुधार करा सकेंगे. इस ऐप पर रेल कर्मचारी अपना मकान, रेलवे बिल्डिंग, कार्यालय की समस्याएं दर्ज कराएंगे. रेलवे बोर्ड के अनुसार आईआर-बीएसआईएस (बिल्डिंग स्ट्रक्चर इनफार्मेशन सिस्टम) पर कर्मचारी को अपने नाम आवंटित मकान का ब्योरा दर्ज करना होगा. इसके बाद उसकी समस्या का समाधान हो जाएगा.

घर बैठे पूरा होगा बिल्डिंग मेंटेनेंस का काम
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों के क्वार्टर के सुधार के लिए रेलवे बिल्डिंग मेंटेनेंस सिस्टम से ऐप लांच किया है. ऐप पर स्टाफ क्वार्टर की मरम्मत व अन्य समस्याओं के लिए रजिस्टर कर सकता है. अपने नाम आवंटित आवास पर कर्मचारी अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं.

Share this Article