हवाई यात्रा के दौरान बिगड़ी मासूम की तबियत, विमान की आपात लैंडिग के बावजूद नहीं बचाई जा सकी जान…

NEWSDESK
1 Min Read

लखनऊ से मुंबई जा रहे एक विमान को मंगलवार की सुबह नागपुर हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतरना पड़ा जिसके बाद उसमें यात्रा कर रही आठ वर्षीय एक बीमार बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

बच्ची अपने माता पिता के साथ विमान में यात्रा कर रही थी।

पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सोनेगांव थाने के अधिकारियों ने कहा कि बच्ची उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले के सहेरिखास गांव की रहने वाली थी और उसे उपचार के लिए लखनऊ से मुंबई ले जाया जा रहा था।

उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान बच्ची की हालत बिगड़ गई और विमान को यहां बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारा गया।

अधिकारियों ने कहा कि बच्ची को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

Share this Article