मालिक ने अपनी वफादार कुत्ते के लिए सजाई अर्थी, अनोखे तरीके से निकली ‘ब्राउनी’ की अंतिम यात्रा…

NEWSDESK
2 Min Read

पूर्णिया: पूर्णिया जिले में एक पशु प्रेम की अनोखी तस्वीर नजर आई जहां एक परिवार ने अपने कुत्ते की मौत के बाद हिंदू रीति रिवाज से ना सिर्फ उसकी अंतिम विदाई की बल्कि पशु प्रेम की एक अनूठी मिसाल भी पेश की.


पूर्णिया के केनगर प्रखंड के कुंवारा पंचायत के रामनगर में समर शैल नेशनल पार्क के संस्थापक हिमकर मिश्रा ने फार्म के संरक्षण के लिए अनेक ब्रीड के कुत्ते पाल रखे हैं इनमें सबसे पहला और इनका सबसे चहेता कुत्ता था ब्राउनी. ब्राउनी पिछले 15 सालों से इनके पास था. अपनी उम्र का पड़ाव पार कर वृद्ध होने की बजह से उसकी मौत हो गई. ब्राउनी की मौत के बाद मिश्रा परिवार ने अपने चहेते कुत्ते का अंतिम संस्कार बाद हिंदू रीति रिवाज से करने का निर्णय लिया और उसकी अंतिम यात्रा निकाली.


इतना ही नहीं हिमकर मिश्रा ने बताया कि जिस जगह ब्राउनी को दफनाया गया है उस जगह उसकी याद में ब्राउनी स्मृति स्मारक बनाया जाएगा.हिमकर की माने तो ब्राउनी सिर्फ कुत्ता नहीं बल्कि फार्म का रक्षक भी था. वह हम सभी की जिंदगी का एक हिस्सा था, जिसने पूरी वफादारी और इमानदारी से फार्म की रक्षा की और कभी किसी से कोई शिकायत नहीं की.


ब्राउनी स्मारक स्थल को रंग बिरंगे फूलों से सजाकर ब्राउनी पार्क का नाम दिया जाएगा, जिसकी कवायद महज 8 दिनों के अंदर ही कर दी जाएगी. जो लोग आएंगे उन्हें स्मारक को दिखाने के साथ-साथ ब्राउनी के किस्से को भी सुनाया जाएगा. हिमकर मिश्रा ने बताया कि ब्राउनी इंडियन शीप ब्रीड का डॉग था.उनके घर के सदस्य जैसा था.15 साल पहले पुणे से कुत्ते का छोटा बच्चा खरीदकर लाए थे. आज उसकी मौत से पूरे परिवार में मायूसी छाई है.

Share this Article