अटारी-वाघा बॉर्डर पर अभिनंदन का इंतजार जारी, चुनाव आयोग ने कहा- ‘समय पर होंगे लोकसभा चुनाव’

NEWSDESK
1 Min Read

भारत और पाकिस्तान में जारी तनातनी के बीच आज सभी की नजरें विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई पर टिकी हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को ही ऐलान कर दिया था कि उन्होंने शांति की कोशिशों के तहत भारतीय पायलट को रिहा करने का फैसला किया है। हालांकि, भारत ने इसके बावजूद आतंकवाद के मुद्दे पर अपना रूख नरम नहीं करने का फैसला किया है।

भारत को कूटनीतिक स्तर पर भी पाकिस्तान के खिलाफ कई मोर्चों पर लगातार सफलता मिल रही है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी गुरुवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर पूरे मुद्दे पर भारत को समर्थन दिया है। पुतिन ने पुलवामा आतंकी हमले पर भी दुख जताया। बहरहाल, देश और दुनिया में आज क्या होने वाली है हलचल, हमारे साथ जानिए हर अपडेट….

Share this Article
Leave a comment