पाक चाहकर भी जवाबी कार्रवाई नहीं कर सकता क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत मजबूत: गल्फ न्यूज

NEWSDESK
1 Min Read

नई दिल्ली।पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ट्रेनिंग कैम्प पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई को लेकर वर्ल्ड मीडिया ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है।

गल्फ न्यूज ने लिखा कि पाकिस्तान सेना ने भी पहले मान लिया था कि भारतीय विमान उसके क्षेत्र में आकर चार बम गिरा गए हैं।

हालांकि बाद में पाकिस्तान ने भारत की कार्रवाई को ज्यादा तवज्जो नहीं दी। मौजूदा हालात बताते हैं कि पाकिस्तान चाहकर भी जवाबी कार्रवाई नहीं कर पाएगा, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति मजबूत है। उसने इस हमले के साथ दुनिया को बता दिया है कि अगर उसके सैनिकों पर नृशंस हमला होता है तो वह चुप नहीं बैठेगा।

Share this Article
Leave a comment