दो भारतीय पायलट्स को पाकिस्तान ने पकड़ने का किया दावा

NEWSDESK
1 Min Read

नई दिल्ली। बुधवार सुबह भरतीय सीमा में पाक फायटर जेट्स के घुसने और फिर पाकिस्तान द्वारा भारतीय जेट्स को मार गिराने के दावे किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इस दौरान पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया है कि इस पूरे घटनाक्रम में भारत के दो फायटर जेट्स मार गिराए गए हैं। इनमें से एक जेट भारतीय सीमा में और दूसरा पाक सीमा में गिरा है।

पाकिस्तान का दावा है कि उसकी सीमा में गिरे फायटर जेट से उसने दो भारतीय पायलट्स को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक घायल था जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस दावे के साथ ही पाकिस्तानी सोशल मीडिया में दो वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहे हैं।

इनमें एक वीडियो में घायल पायलट नजर आ रहा है वहीं दूसरे वीडियो में एक पायलट नजर आ रहा है जिससे पाक आर्मी सवाल जवाब कर रही है। इस वीडियो में खड़ा पायलट अपना नाम अभिनव बता रहा है। वो खुद को विंग कमाडर बता रहा है।

Share this Article
Leave a comment