मनीष सिसोदिया को फिर लगा कोर्ट से बड़ा झटका, दूसरी बार भी खारिज हुई जमानत याचिका

NEWSDESK
1 Min Read

दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी बनाए गए दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने बड़ा झटका देते मंगलवार को उनकी ज़मानत याचिका खारिज की. ये मनीष सिसोदिया की दूसरी ज़मानत याचिका थी, इससे पहले भी निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर चुकी है.

जमानत पर बहस के दौरान कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बताया था कि दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया मुख्य साजिशकर्ता हैं. वहीं, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कहा था कि मनीष सिसोदिया प्रभावशाली व्यक्ति हैं और अगर इन्हें जमानत मिलती है, तो ये ना सिर्फ सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं, बल्कि गवाहों को भी प्रभावित कर सकते हैं.

ईडी और सीबीआई ने आरोप लगाया है कि आबकारी नीति को संशोधित करते समय अनियमितताएं की गईं. आरोप है कि लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया, लाइसेंस शुल्क माफ कर दिया गया या कम कर दिया गया तथा एल-1 लाइसेंस को सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बिना विस्तारित किया गया.

 

Share this Article