केजरीवाल के बाद जैसे ही शरद पवार उठे…, माइक पर बोलने से पहले ही लोग उठकर जाने लगे

NEWSDESK
3 Min Read

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज चुनावी ‘सुपर फ्राइडे’ रहा. एक ओर जहां शिवाजी पॉर्क में पीएम नरेंद्र ने एनडीए की मेगा रैली को संबोधित, वहीं विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली भी हुई. जहां एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला है.

मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज चुनावी ‘सुपर फ्राइडे’ रहा. एक ओर जहां शिवाजी पॉर्क में पीएम नरेंद्र ने एनडीए की मेगा रैली को संबोधित, वहीं विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली भी हुई. जहां एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद जैसे ही एनसीपी के मुखिया शरद पवार भाषण देने के लिए उठे बड़ी संख्या में लोग उठकर रैली से जाने लगे. जैसे ही मीडिया भीड़ का विसुअल्स बनाने लगी तो लाइट बंद कर दी गई. मगर शरद पवार ने बोलना जारी रखा. शरद पवार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शिवसेना को नकली शिवसेना कहा. जिस बालासाहेब ठाकरे ने मुश्किल वक्त में मोदी का साथ दिया, उसी को नकली शिवसेना कह रहे हो. मोदी जी कितना भी आरोप लगा लें. जनता सब समझती है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से अपने भाषण में कहा कि अगर जनता ने बीजेपी को वोट दिया को उनको फिर से जेल जाना होगा. मुंबई में एक चुनावी रैली में अपने भाषण की शुरुआत में केजरीवाल को असली शिवसेना का अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को बताया. केजरीवाल ने कहा कि ‘मोदी जी आजकल सड़क छाप बातें कर रहे हैं…शरद पवार को भटकती आत्मा और उद्धव को नकली संतान कह रहे हैं…ये इन दोनों की नहीं, महाराष्ट्र की बेइज्जती है.’

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘आपके बीच में सीधे जेल से आ रहा हूं. झोली फैलाकर आपसे भीख मांगने के लिए. मेरे देश को बचा लो. हमारे देश को पीएम तानाशाही की तरफ ले जा रहे हैं. जनतंत्र खत्म करना चाहते हैं पीएम.’ केजरीवाल ने कहा कि ‘बीजेपी ने देखा कि आम आदमी पर्टी को दिल्ली में हरा नही सकते, इसलिए मोदी ने एक साजिश रची और अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया सहित कई लोगों को जेल में डाल दिया. वो हमें जेल में डालेंगे तो हम जेल से सरकार चलाएंगे.’

Share this Article