Arvind Kejriwal Live: अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत 21 मार्च को अरेस्ट किया था. आरोप है कि गोवा चुनाव 2022 को फंड करने के लिए दिल्ली शराब नीति बनाई गई थी, जिसके तहत दक्षिण भारत के व्यापारियों को फायदा पहुंचाया गया. बदले में उन्होंने आम आदमी पार्टी को 45 करोड़ रुपये की मदद गोवा चुनाव में की.
नई दिल्ली. चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल कुछ ही देर में तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद ट्रायल कोर्ट से उनकी अंतरिम जमानत के कागजात तैयार होकर तिहाड़ जेल पहुंचे. जिसके बाद शाम करीब 7 बजे मुख्यमंत्री की तिहाड़ जेल से रिहाई हो गई. उधर, सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी पति को लेने के लिए तिहाड़ जेल में थी. बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जेल के बाहर जुटे. आम आदमी पार्टी के मंत्री, विधायक, सांसद, पार्षद भी तिहाड़ जेल के बाहर नजर आए.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने सभी कार्यकर्ताओं को तिहाड़ जेल के बाहर एकत्रित होने के लिए निर्देश दिया है. जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाक़ात के बाद सुनीता केजरीवाल वापस सीएम आवास पहुंच गई थी लेकिन आज ही उनकी रिहाई की खबर सामने आने के बाद वो पति को लेने फिर तिहाड़ जेल के लिए निकल गई हैं.
Arvind Kejriwal Release Live Updates
-अरविन्द केजरीवाल के स्वागत के लिए CM आवास के मुख्य द्वार फूल बिछाये जा रहे हैं.
-अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं. कई गाड़ियों में उनका काफिला जेल से बाहर निकला. वो सीधे सिविल लाइन स्थित सीएम आवास जा रहे हैं.
-तिहाड़ जेल के गेट नंबर;4 से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल.
-पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पहुंचे तिहाड़ जेल.
-दिल्ली के सीएम अरविंद को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने रिलीज किया नया सांग, जिसके बोल हैं ‘बंदे में है दम’.
-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइन स्थित आवास पर स्वागत की तैयारियां शुरू. सीएम आवास को फूलों से सजाया जा रहा है. तिहाड़ जेल से सीधे सीएम आवास पहुंचेंगे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.
-पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली पहुंचे. एयरपोर्ट से सीधे तिहाड़ जेल के लिए हुए रवाना. कुछ ही देर में भगवंत मान भी पहुंचेंगे तिहाड़ जेल. अरविंद केजरीवाल के साथ ही जाएंगे उनके आवास.
-दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज भी पहुंचे तिहाड़ जेल के बाहर. जेल के बाहर मिठाई बांटी जा रही हैं.
-सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने से पहले दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी भी तिहाड़ पहुंच गई हैं.
– आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक दुर्गेश पाठक तिहाड़ जेल के बाहर अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए हैं.
-तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद सामने आया सीएम अरविंद केजरीवाल का कार्यक्रम. वो सीधे सीएम हाउस जाएंगे.
-तिहाड़ जेल के गेंट नंबर-3 के बाहर जुटने लगे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता. पार्टी के झंडों के साथ आ रहे नजर.