पीएम की प्रार्थना 22 जनवरी को घरों में जलाएं राम ज्योति |
पीएम की प्रार्थना 22 जनवरी को घरों में जलाएं राम ज्योति, पूरा देश हो जगमगउन्होंने हमें रामायण के जरिए राम से परिचित करवाया। उनके लिए राम ने कहा था- तुम त्रिकाल दर्शी मुनिनाथा, बिस्व बदर जिमि तुम्हरे हाथा। ऐसे महर्षि के नाम एयरपोर्ट पर आने वाले हर यात्री को धन्य करेगा। रामायण वो ज्ञान मार्ग है, जो हमें प्रभु श्रीराम से जोड़ती है।