मैं PM हूं, सालों तक CM भी रहा, फिर भी…. दुमका में पीएम मोदी ने झारखंड कैश कांड को लेकर क्यों कही यह बात?

NEWSDESK
6 Min Read

Dumka Jharkhand Lok Sabha Chunav 2024: झारखंड में किसी के पास 35 करोड़ तो किसी के पास 300 करोड़ कैश मिलता है. आप उन्हें गरीबो का हक़ लूटने देगे क्या? जेएमएम कांग्रेस झारखंड को लूट रही है. पीएम ने कहा कि मैं तो देश का प्रधानमंत्री हूं न, वहीं मैं 13 सालों तक मुख्यमंत्री रहा लेकिन, मैंने कभी अपनी आंखों से सामने से इतने बड़े नोटों के पहाड़ नहीं देखा था, पहली बार टीवी पर ही इतने बड़े नोटों का पहाड़ देखा.

दुमका. लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के दुमका में चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने संताली भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि सब के प्रणाम,अपना सिनी के प्रणाम, बाबा तिलका मांझी सिंधु कान्हू, फूलों झानो की वीर संथाल भूमि को नमन. पीएम मोदी ने कहा कि संथाल की ये धरतीं क्रांति की धरतीं है. देश के लिए जीने मरने वालों की धरती है. आपके आशीर्वाद ने ये पक्का कर दिया कि फिर 1 बार मोदी सरकार. मैं विश्वास दिलाता हो अगर हमें आशीर्वाद देंगे तो आपकी तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा. मैं विकास के रूप में उस आशीर्वाद को लौटा दूंगा.

पीएम मोदी ने कहा कि मोदी जी को आने से रोज घोटाले होते थे. कांग्रेस गरीबों के नाम पर पैसे लुटती थी. मोदी ने आकर सब बंद कर दिया. आज जनता का पैसा जनता के हक में खर्च हो रहा. पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकार ने जिन्हें पूछा नहीं उन्हें हमने पूजा. जो काम 10 साल में हुआ है. अब आगे 5 साल और आगे बढ़ाना है. सरकार बनने के बाद 3 करोड़ और पक्के के मकान बनेंगे. गरीबो को मकान मिलेंगे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरा एक काम कीजिये, कोई कच्चे मकान में मिले तो उसका नाम पता लिख कर आप मुझे भेज देना और उस परिवार को गारंटी दे देना की जब 3 करोड़ घर बनेगा तो उसे हम देंगे. मेरे तरफ से गारंटी दे देना.

 

अपने सम्बोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपके घर पर सोलर लगाने के लिए मोदी 75 हज़ार देगा. ताकि आपको बिजली बिल न लगे. इसी सब काम के लिए मोदी को आशीर्वाद चाहिए. वो मोदी को हटा कर घोटाला करना चाहते हैं. झारखंड में किसी के पास 35 करोड़ तो किसी के पास 300 करोड़ कैश मिलता है. आप उन्हें गरीबो का हक़ लूटने देगे क्या? जेएमएम कांग्रेस झारखंड को लूट रही है. पीएम ने कहा कि मैं तो देश का प्रधानमंत्री हूं न, वहीं मैं 13 सालों तक मुख्यमंत्री रहा लेकिन, मैंने कभी अपनी आंखों से सामने से इतने बड़े नोटों के पहाड़ नहीं देखा था, पहली बार टीवी पर ही इतने बड़े नोटों का पहाड़ देखा.

पीएम मोदी ने कहा कि इन्होंने जमीन हड़पने का लिए अपने माता पिता का नाम बदल दिया. जेएमएम ने आपके थाली का राशन लूटा है. इनको शर्म नहीं आ रही. जल जीवन मिशन में भी इन्होंने भ्रष्टाचार किया. JMM और कांग्रेस वालों के यहां नोटों के पहाड़ पकड़े जा रहे हैं. आप जानते हैं, ये पैसा कहां से आ रहा है? ये पैसा आ रहा है शराब के घोटाले से, ये पैसा आ रहा है करोड़ों रुपयों के टेंडर के घोटाले से, ये पैसा आ रहा है खान-खनिज-खनन घोटाले से.  उन्होंने कहा कि BJP दलित, वंचित और आदिवासियों के लिए समर्पित है, समर्पण और सेवा भाव से काम करती है. हमने आदिवासी कल्याण के लिए 4 गुणा से ज्यादा बजट बढ़ाया. हम जनजातीय इलाके में 400 से ज्यादा एकलव्य आवासीय विद्यालय बना रहे हैं. आदिवासी इलाकों में खनिज का पैसा आपके बच्चों के लिए खर्च हो, हमने इसके लिए कानून बनाया। हमारी सरकार भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाती है.

दुमका में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के लिए सिर्फ अपना वोटबैंक जरूरी है। उसे आदिवासी समाज के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। जहां-जहां ये लोग सत्ता में आए, आदिवासी समाज और संस्कृति खतरे में पड़ गई.आदिवासियों के खिलाफ इनके हथियार हैं – नक्सलवाद, घुसपैठ और तुष्टीकरण! अब झारखंड में एक बड़ा संकट घुसपैठियों का हो गया है. हमारा ये संथाल परगना तो बहुत ज्यादा घुसपैठियों की चुनौती से जूझ रहा है, जिसके परिणामस्वरूप कई इलाकों में आदिवासियों की संख्या तेजी से कम हो रही है और घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है. आदिवासी बेटियों की सुरक्षा और उनका जीवन खतरे में पड़ गया है. इंडी गठबंधन की देशविरोधी राजनीति का एक खतरनाक फॉर्मूला है. इनका फॉर्मूला है- घोर सांप्रदायिक राजनीति करो, घोर तुष्टीकरण की राजनीति करो, अलगाववादियों को संरक्षण दो, आतंकवादियों का बचाव करो और जो उसका विरोध करे, उस पर हिन्दू-मुसलमान करने का आरोप लगा दो.

Share this Article