UP Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024: यूपी लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल सभी चरणों के चुनाव के बाद ही सामने आ गए और अब लोगों को सटीक परिणाम का इंतजार है.
रिपब्लक के जारी आंकड़े कहते हैं कि एनडीए को यूपी में 69 सीटें मिल रही हैं और इंडिया अलायंस को 11 सीटें. आइए उन सर्वे और सीटों को लेकर किए अनुमानों पर एक नजर डालते हैं.
(UP Exit Poll 2024 Live) स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स के एग्जिट पोल्स के अनुसार इंडी गठबंधन को 14 से 22 सीटें मिल सकती हैं तो वहीं बीजेपी को प्रदेश में 58 से 66 सीटें मिल सकती है. बीएसपी ये भी शून्य पर सिमटी दिखा रहा है.
जन की बात के सर्वे में एनडीए को यूपी में 68 से 74 सीटें मिल रही हैं. इंडिया गठबंधन को यूपी में 6 से 12 सीटें, बीजेपी को सबसे ज्यादा 64-70 सीटें मिल रही हैं, सहयोगी दल अपना दल एस व आरएलडी को 2-2 सीट मिल रही हैं. सुभासपा यहां पर 1 सीट और सपा 5 से 11 सीटें मिल रही हैं.