BPSC TRE Result 2023: अभ्यर्थियों का आरोप, नतीजों में हुआ घोटाला, जांच व रद्द करने की मांग

NEWSDESK
2 Min Read

BPSC TRE Result 2023: बीपीएससी टीआरई परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों ने बीपीएससी टीआरई परिणाम 2023 में घोटाले और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. जानिए कैंडिडेट्स ने क्या क्या कहा.

BPSC TRE Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने हाल ही में जिस शिक्षक भर्ती परीक्षा (बीपीएससी टीआरई) का रिजल्ट जारी किया है, उसी परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों ने बीपीएससी टीआरई परिणाम 2023 में घोटाले और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. उम्मीदवारों ने बीपीएससी शिक्षक परिणाम 2023 की जांच और रद्द करने की मांग की है. आयोग ने कक्षा 9-10, 11-12 के टीचर बनने वालों का रिजल्ट जारी किया है. राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा था कि कुल मिलाकर 1.22 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, BPSC शिक्षक नियुक्ति मामले की उच्चस्तरीय जांच की आवश्यकता है. आरक्षण की अनदेखी कर यह नियुक्ति रेलवे के “लैंड फॉर जॉब” के तर्ज पर “मनी फॉर जॉब” स्कीम के तहत की गई है. “पैसा दो सरकारी नौकरी लो” घोटाले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. बिहार सरकार ने युवाओं का बेडा गर्क कर दिया है.

 

एक अभ्यर्थी ने आरोप लगाते हुए लगातार चयनित रोल नंबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया. उन्होंने X पर एक पोस्ट में पूछा, जनरल में लगातार पुरुषों का सेलेक्शन है. क्या यह किसी भी उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में संभव है.

 

एक और छात्र ने एक पोस्ट में कहा, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी टीआरई) परिणाम में बड़ी विसंगति हुई है. जिसने परिणामों की अखंडता (integrity) के बारे में चिंता बढ़ा दी. इस पर तत्काल ध्यान देने और की जांच की जरूर है.
Share this Article