NEET UG 2024 Result: नीट यूजी की क्या कटऑफ में हो सकती है बढ़ोतरी, कब जारी होगा रिजल्ट? पढ़ें यहां लेटेस्ट अपडेट्स

NEWSDESK
3 Min Read

NEET UG 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नीट यूजी का रिजल्ट जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद सीधे इस लिंक neet.nta.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

NEET UG 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (NEET UG) की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. इसके साथ ही संभावना जताई ज रही है रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है. एनटीए नीट यूजी के रिजल्ट के साथ कट-ऑफ मार्क्स भी जारी करेगा. पिछले साल जनरल कैटेगरी के लिए नीट यूजी कट-ऑफ प्रतिशत MBBS और BDS उम्मीदवारों के लिए 50 और OBC, SC और ST उम्मीदवारों के लिए 40 था.

NTA NEET UG 2024 के लिए अखिल भारतीय कॉमन मेरिट लिस्ट में प्राप्त उच्चतम अंकों के आधार पर NEET UG का प्रतिशत निर्धारित करेगा. नीट यूजी के सभी कैटेगरियों में कट-ऑफ में थोड़ी गिरावट आएगी. जनरल कैटेगरी की कट-ऑफ 720-130 के आसपास हो सकती है, एससी कैटेगरी की कट-ऑफ 129-108 के आसपास हो सकती है. वहीं एसटी कैटेगरी की कट-ऑफ 128-106 और ओबीसी केटैगरी की कट-ऑफ 130-108 हो सकती है. वर्ष 2023 में जनरल कैटेगरी का कट-ऑफ 720-137 और वर्ष 2022 में 715-117 रहा था. ठीक वैसे ही एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ वर्ष 2022 में 116-93 से बढ़कर वर्ष 2023 में 136-107 हो गई थी.

इस साल नीट यूजी 2024 की परीक्षा में 24 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. यह परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी. इसका आंसर की 29 मई को जारी की गई थी और मेडिकल उम्मीदवारों को प्रोविजनल नीट यूजी आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए 31 मई तक का समय दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नीट यूजी का फाइनल आंसर की और रिजल्ट जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आने की उम्मीद है. पिछले साल नीट यूजी की आंसर की 4 जून को जारी की गई थी और रिजल्ट 13 जून को जारी किए गए थे.
Share this Article