करणी सेना द्वारा खारुन गंगा मैया व बाबा हटकेश्वर महादेव की महाआरती सम्पन्न

NEWSDESK
1 Min Read

करणी सेना द्वारा खारुन गंगा मैया व बाबा हटकेश्वर महादेव की महाआरती सम्पन्न

दिसम्बर 2022,

गुरुवार के दिन पूर्णिमा की संध्या पर करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर के आह्वान पर श्री राष्ट्रीय करणी सेना एवं समस्त सनातन प्रेमियों द्वारा आयोजित खारुन गंगा मैया एवं महादेवघाट स्थित बाबा हटकेश्वर महादेव की महाआरती का सफ़ल आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों को ने महा आरती में भाग लिया साथ ही खीर-प्रसादी का वितरण भी किया गया। आयोजन का उद्देश्य हिंदुत्व धर्म जागरण एवं सनातन संस्कृति का प्रसार करना तथा सभी सनातनी बंधुओं को साथ जोड़ने का है। श्री तोमर ने बताया कि प्रत्येक माह की पूर्णिमा तिथि को खारुन गंगा महाआरती का यह आयोजन किया जाएगा एवं और भी भव्यता से किया जाएगा।

Share this Article