UGC NET Result 2022: UGC नेट परीक्षा का रिजल्ट आज, जानें कहां और कैसे करें चेक

NEWSDESK
2 Min Read

UGC NET Result 2022: UGC NET 2022 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की ख़बर है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA की ओर से यूजीसी नेट 2022 परीक्षा का रिज़ल्ट आज यानी 5 नवम्बर को जारी किया जाएगा.

UGC NET Result 2022: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, UGC NET 2022 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की ख़बर है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA की ओर से यूजीसी नेट 2022 परीक्षा का रिज़ल्ट आज यानी 5 नवम्बर को जारी किया जाएगा. जिसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिज़ल्ट चेक कर सकेंगे.

रिज़ल्ट आज यानी 5 नवम्बर को जारी होंगे. इसकी जानकारी ख़ुद यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘यूजीसी नेट का रिज़ल्ट 5 नवम्बर को एनटीए द्वारा घोषित किए जाएंगे. रिज़ल्ट एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध होंगे.’

ग़ौरतलब है कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 9 जुलाई से 14 अक्टूबर 2022 तक चार चरणों में कराया गया था. जिसके बाद परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की भी जारी कर दी गई थी. वहीं आंसर की पर दर्ज आपत्तियों पर अध्ययन के बाद अंतिम आंसर की भी जारी की जा चुकी है. अब एनटीए आज परीक्षा का रिज़ल्ट भी जारी कर देगा.

रिज़ल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन क्रमांक एवं डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा. इसके अलावा रिज़ल्ट संबंधित अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विज़िट करें.

Share this Article