MP Board Exams 2023: 18 लाख परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं मार्च में

NEWSDESK
3 Min Read

MP Board Exams 2023: मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं अब फरवरी महीने की जगह मार्च में आय़ोजित होगी. मार्च में कक्षा 10वीं-कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को लेकर टाइम टेबल जारी किया जाएगा.10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं फरवरी महीने में ही ली जाएगी. पिछले सालों की ही तरह इस बार मध्यप्रदेश में फरवरी की जगह बोर्ड परीक्षाएं मार्च में ही आयोजित होगी. ये परीक्षाएं 1 से 31 मार्च तक चलेंगी.

स्कूल शिक्षा मंत्री का कहना विषयवार परीक्षाएं मार्च में
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह का परमार का कहना है कि बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर ही आय़ोजित की जा रही है.इस बार फरवरी महीने से ही छात्र-छात्राओं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं ली जा रही है. प्रैक्टिकल परीक्षाओं के होने के बाद मार्च से ही बोर्ड परीक्षाएं ली जाएंगी. दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल ने फरवरी महीने मेंपरीक्षाएं आय़ोजित कराने को लेकर तीन अक्टूबर को आदेश जारी किया था. आदेश में 13फरवरी से कक्षा10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराने को लेकर घोषणा हुई थी.अब परीक्षाएं मार्च में कराने को लेकर जल्द ही तारीख जारी होगी.

साधारण सभा की बैठक में रखा गया था प्रस्ताव
मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं कराने को लेकर बोर्ड की साधारण सभा की बैठक में सदस्यों ने परीक्षाएं फरवरी महीने में कराने का विरोध किया था.परीक्षाएं फरवरी महीने में होने से परीक्षार्थियों को पढ़ाई के लिए समय नहीं मिल पाएगा. जिसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के साथ बैठक में बदलाव को लेकर निर्णयलिया गया है. इस बार बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा 10वीं और 12वीं करीब 18लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे.

कोविड के चलते बीते साल फरवरी महीने में आयोजित हुई थी बोर्ड परीक्षाएं
मध्यप्रदेश में पहली बार साल 2022 में फरवरी महीने में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित हुई थी.16 फरवरी से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ली गई थी. 60 साल के इतिहास में पहली बार परीक्षाएं फरवरी महीने में लेने का प्रयोग सफल हुआ था. कोविड के चलते परीक्षाओं को सही समय पर कराने को लेकर ही पहली बार परीक्षाएं मार्च से पहले पूरी कर ली गयी है.

Share this Article