बड़ी खबर : आर्थिक मंदी की मार, अशोक लेलैंड के हजारों कर्मचारी बेकार, कई दिनों तक बंद रहेंगे 5 बड़े प्लांट

NEWSDESK
1 Min Read

ऑटो सेक्टर की बड़ी कंपनी अशोक लेलैंड ने अपने पांच प्लांटों को कई दिनों तक बंद रखने का ऐलान किया है। इस दौरान कंपनी के हजारों कर्मचारी घर बैठेंगे। कंपनी ने पंतनगर प्लांट को 18 दिन, भंडारा प्लांट को 10 दिन, अलवर प्लांट को 10 दिन, होसुर प्लांट को 5 दिन और एन्नोर प्लांट को 16 दिन बंद रखने का ऐलान किया है। बता दें कि हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की कुल बिक्री अगस्त में 70 फीसदी घटकर 3,336 ट्रक रह गई थी। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 11,135 ट्रक बेचे थे।

Share this Article