बेहतर रिजल्ट्स पाने के लिए ऐसे कीजिए फेशियल

NEWSDESK
2 Min Read

आजकल हर महिलाएं फेशियल करवाती हैं, जिससे उनकी स्किन खूबसूरत बन जाएं। इसलिए महंगे से महंगा फेशियल करवाने के लिए तैयार हो जाती हैं। लेकिन वो नहीं जानती है कि इससे परेशानी हो सकती हैं।

इसके कई बार इसके साइड इफैक्ट भी हो जाते हैं। इससे आपका वक्त और पैसे दोनो ही बर्बाद होते हैं। इसके लिए जरुरी नहीं है कि पार्लर जाकर पैसे खर्च किए जाएं। आप घर में भी कुछ आसान टिप्स को फोलो कर के फेशियल कर सकती हैं। चलिए जानते हैं फेशियल के बारे में.

-आप फेशियल करने से पहले चेहरे को किसी हर्बल फेसवॉश से धो लीजिए। इससे चेहरे पर लगी गंदगी साफ होगी, और चेहरा चमकने लगेगा। -चेहरे को गहराई से साफ करने के लिए थोडा़ सा क्लींजिंग मिल्क रुई पर लगाना चाहिए और चेहरे को अच्छे से साफ कर लीजिए।

-आप चेहरे पर 2-3 मिनट के लिए हल्के हाथों से स्क्रब कीजिए। यह चेहरे की डेड त्वचा को साफ करता है। इसके लिए आप चीनी का यूज भी कर सकती हैं।

-मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है तथा स्किन पर जमी मैल दूर होगी। इसके लिए आप मलाई या आॅलिव आॅयल का यूज कर सकती हैं। इससे चेहरे में चमक आती है और तनाव भी दूर होता है।

-आप इसके बाद स्टीम लीजिए। स्टीम लेने के लिए स्टीमर या फिर किसी बर्तन में गर्म पानी भर कर चेहरे पर भाप लीजिए लेकिन ये याद रखे की जब भी स्टीम ले एक तौलिए से सिर को जरूर ढंक लीजिए।

-आपकी स्किन के लिए हल्दी और बेसन का फेस पैक काफी लाभकारी होता है। ये स्किन की गंदगी को साफ करता है। तीन चम्मच बेसन, थोड़ी सी हल्दी तथा एक चम्मच दूध को मिलाकर पैक तैयार लीजिए। इसे चेहरे पर लगा लीजिए तथा 20 मिनट बाद चेहरे का पानी से धो लीजिए।

Share this Article