पुरानी प्लास्टिक बोतल का करें कुछ ऐसा अनोखा इस्तेमाल

NEWSDESK
1 Min Read

प्लास्टिक की बोतल पुरानी या खाली होने के बाद बेकार ही लगती है और लोग उसे कूड़े में फेंक देते हैं। लेकिन वास्तव में यह बोतल बेकार नहीं होतीं। आप इन्हें दोबारा कई अनोखे तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं पुरानी बोतलों का कैसे करें इस्तेमाल-

अगर आप अपने घर में हरियाली लाना चाहती हैं तो इन प्लास्टिक की बोतलों को प्लांटर्स बना दीजिए। आप कई पुरानी बोतलों की मदद से वॉल गार्डन बना सकती हैं या फिर इन्हें पेंट करके घर के किसी भी कोने में रखें और वहां पर हरियाली लेकर आएं।

पुरानी बोतलों का एक अच्छा प्रयोग है कि आप उसकी मदद से छोटे-छोटे कंटेनर बनाएं और उसे दीवार पर टांगें। ऐसा करने से आपका देखने में भी अच्छा लगेगा और छोटी-छोटी चीजों को सहेजने में भी आसानी होगी।

इसी तरह पुरानी बोतल की मदद से स्नैक बाउल भी बनाया जा सकता है। इसके लिए पहले आप बोतल को नीचे से काटें। इसके बाद आप एक गर्म प्रेस को उस कटे हिस्से पर रखें। आप इसके बाद उसे ऐसे ही स्नैक बाउल की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर आप धागों की मदद से बाउल को सजाएं।

Share this Article