धमतरी : आईपीएल मैच के लिए हो रही थी सट्टेबाजी, सट्टेबाज गिरफ्तार

NEWSDESK
1 Min Read

आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते बनियापारा से एक आरोपी को नगदी और लाखों की सट्टा-पट्टी सहित सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना सिटी कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राजस्थान रॉयल के बीच आईपीएल का मैच चल रहा था। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि बनियापारा में सट्टा खेलाया जा रहा है।

थाना प्रभारी उमेन्द्र टण्डन के निर्देशन में उपनिरीक्षक विनय निराला, आरक्षक डायमंड, युवराज, पुष्पा, साइबर सेल से प्रदीप सिंह, प्रहलाद बंछोर, कुलदीप सिंह की टीम ने बनियापारा में दबिश देकर मनीष सोनी पिता सुकलाल सोनी 29 वर्ष को धरदबोचा। आरोपी के पास से 54840 रुपए नगद, एक पोर्टेबल टीवी, मोबाइल, कैल्कुलेटर और लगभग 6 लाख रुपए  की सट्टा-पट्टी जब्त की गई। आरोपी मनीष के खिलाफ धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत और अलग से धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई है।

Share this Article