छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट में भेजा आईना

NEWSDESK
1 Min Read

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को एक आईना तोहफा स्वरुप भेजा है जिसका रिसिप्ट कापी के साथ सोमवार सुबह अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से ट्वीट किया है कि मैं आपको यह आईना तोहफा स्वरूप भेज रहा हूं। इस आईने को आप लोक कल्याण मार्ग के अपने आवास में किसी ऐसी जगह लगाएं, जहां से आप सबसे अधिक बार गुजरते हों।

ताकि इस आईने में अपनी शक्ल बार-बार देख आप अपनी असली चेहरे को पहचानने की कोशिश कर सकें। हो सकता है कि आप इस आईने का इस्तेमाल ही ना करें। पीएम निवास के किसी कूड़ेदान में फेंक दें। लेकिन आईना देखने से आप फिर भी नहीं बच पाएंगे। इस देश की 125 करोड़ की आबादी इस चुनाव में आपको आईना दिखाने वाली है।

Share this Article