Side Effects Of AC: चिलचिलाती गर्मी से राहत के लिए एसी का इस्तेमाल आज के समय में लगभग हर घर और ऑफिस में हो रहा है. लेकिन इसकी ठंडक गर्मी के मौसम में जितना सुकून देती है उतना ही सेहत के लिए हानिकारक भी होती है. यदि आप दिन भर एसी में रहते हैं तो इन 5 समस्याओं से आप जल्दी ही परेशान हो सकते हैं.
एयर कंडीशनर से निकलने वाली ठंडी हवा के लंबे समय तक संपर्क में रहने से मांसपेशियों और जोड़ों में ब्लड सर्कुलेशन नकारात्मक रूप से प्रभावित होने लगता है. गठिया के मरीजों को खासतौर पर एसी में ज्यादा देर तक नहीं बैठना चाहिए.