CBSE Board Result 2024 : सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा के दौरान कोलकाता में एक छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश की थी. बोर्ड परीक्षा में वह छात्रा पास हो गई है. इस रिजल्ट ने उसका नजरिया भी बदल दिया है. एक वक्त में हताश और निराश छात्रा ने 63% अंक हासिल किये हैं.
CBSE Board Result 2024 : सीबीएई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मंगलवार 14 मई को जारी हो चुका है. 12वीं में कोलकाता की वह लड़की भी पास हो गई है, जिसने बोर्ड परीक्षा के पहले पेपर के दौरान ही अपनी जान लेने की कोशिश की थी. छात्रा ने 22 फरवरी को एग्जाम हॉल में ही अपनी कलाई और गर्दन पर ब्लेड चला लिया था. हालांकि उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया और डॉक्टर जान बचाने में सफल रहे थे.
हालांकि छात्रा ने हॉस्पिटल से लौटकर वापस 12वीं के सारे पेपर दिए थे. इस छात्रा ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 63% अंकों के साथ पास कर ली है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार छात्रा ने कहा, मुझे अहसास हुआ कि हार मान जाना कोई ऑप्शन नहीं है.
टीचर्स की काउंसलिंग के बाद आया आत्मविश्वास
रिपोर्ट के अनुसार छात्रा के आत्महत्या के प्रयास के बाद उसके स्कूल आदित्य बिड़ला एकेडमी के टीचर्स ने उसकी काउंसलिंग की. उसे समझाया कि जिंदगी खत्म कर लेना कोई विकल्प नहीं है. परिवार और टीचर्स के सहयोग के बाद छात्रा ने नौ मार्च को अपना अगला मैथमेटिक्स का पेपर दिया था. छात्रा ने कहा कि काउंसलिंग के बाद मैं अच्छा महसूस करने लगी थी. साथ ही आत्मविश्वास भी आ गया था.
पढ़ाई में हमेशा से रही तेज
छात्रा के 12वीं पास होने पर टीचर और परिवार सहित सभी लोग बेहद खुश हैं. छात्रा के पिता ने बताया कि वह हमेशा से पढ़ाई में अच्छी थी. 10वीं में भी 90% से अधिक अंक थे.
एमबीए करने का है सपना
आत्महत्या का प्रयास करने वाली छात्रा ने बताया कि उसका सपना साइंस स्ट्रीम में बैचलर डिग्री कोर्स करना है. इसके बाद एमबीए करके मैनेजमेंट सेक्टर में जॉब करनी है. छात्रा ने अपने पेरेंट्स, टीचर्स और मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल्स को भी धन्यवाद दिया.