PM मोदी के अयोध्या रोड शो पर पुष्प वर्षा करेंगे इकबाल अंसारी, तो वैदिक ब्राह्मण करेंगे स्वस्तिवाचन

NEWSDESK
3 Min Read

प्रधानमंत्री मोदी के आयोध्या रोड शो की तैयारी पूरे अयोध्या में जोर शोर से चल रही है. जहां वैदिक ब्राह्मण प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर अलग-अलग मंचों पर स्वस्ति वाचन का पाठ करेंगे. तो अयोध्यावासी फूलों से वर्षा करेंगे इतना ही नहीं प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन पर बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी भी प्रधानमंत्री मोदी के काफिले पर पुष्पों से वर्षा करेंगे.

अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में बालक राम के विराजमान होने के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आ रहे हैं. रविवार को लगभग 6:00 बजे के आसपास पीएम मोदी अयोध्या पहुंचेंगे और रामलला का दर्शन पूजन करेंगे. पीएम मोदी प्रभु राम का आशीर्वाद लेने के बाद लता मंगेशकर चौक से सुग्रीव किला तक लगभग 2 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. इस दौरान अयोध्या के साधु संत और आम जनमानस अपने प्रधानमंत्री का स्वागत करेगी. वैदिक ब्राह्मण जहां प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर अलग-अलग मंचों पर स्वस्ति वाचन का पाठ करेंगे, तो अयोध्यावासी फूलों से वर्षा करेंगे.

वहीं प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन पर बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी भी प्रधानमंत्री मोदी के काफिले पर पुष्पों से वर्षा करेंगे. बता दें कि बीते दिनों जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने अयोध्या पहुंचे थे, तो उस दौरान भी देश के प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो किया था और उस रोड शो में बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने प्रधानमंत्री मोदी के काफिले पर पुष्पों की वर्षा की थी. जिसके बाद फिर एक बार इकबाल अंसारी आज प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो पर फूलों से वर्षा करते नजर आएंगे.

इकबाल अंसारी ने कहा- मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री 
बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या रहे हैं बहुत खुशी की बात है. अयोध्या की धरती बहुत पूज्य मानी गई है प्रभु राम की नगरी है हनुमान जी की नगरी है अयोध्या में जो भी आता है वह प्रभु की मर्जी से आता है. बिना प्रभु के आर्शीवाद के कोई सफल नहीं हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी का जो रोड शो बहुत ऐतिहासिक होगा. अयोध्या के लोग खुश हैं प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बने यह पूरा देश चाहता है. इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या के सारे लोग साधु संतो में खुशी की लहर है. जब प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो शुरू होगा तो अयोध्यावासी प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत पुष्प वर्षा से करेंगे. अयोध्या वासी के साथ इकबाल अंसारी भी पीएम मोदी के काफिले का पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत करेंगे.

 

Share this Article