CBSE 10th Result 2024 Date: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट क्या आज होगा जारी? जानें क्या है इसकी सच्चाई, पढ़ें पूरी डिटेल

NEWSDESK
3 Min Read

CBSE 10th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) क्या आज कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी करने को लेकर क्या सच्चाई है इसके बार में नीचे विस्तार से चेक कर सकते हैं.

CBSE 10th Result 2024 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है. इसी बीच एक सर्कुलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज यानी 1 मई को जारी किया जा सकता है. इस भ्रमक नोटिस में यह भी दावा किया जा रहा है कि रिजल्ट 1 मई को दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच जारी किया जाएगा. हालांकि, सीबीएसई पीआरओ रमा शर्मा ने बोर्ड के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से इस सर्कूलर को फर्जी बताया गया है.

सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने पहले कहा था कि वर्ष 2024 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई महीने में जारी किया जाएगा. मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने वाली है और जल्द ही रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं. पिछले साल कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 12 मई को जारी किए गए थे.

CBSE 10th Result 2024 इस वैकल्पिक तरीके से करें चेक
छात्रों को सीबीएसई कक्षा 10वीं के स्कोरकार्ड चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और इसे डाउनलोड करने के लिए निर्देशों का पालन करना होगा. इसके अलावा छात्र अपनी मार्कशीट को डिजिटल रूप से एक्सेस करने के लिए डिजिलॉकर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह ध्यान रखना आवश्यक है कि ऑनलाइन मार्कशीट फाइनल है. CBSE छात्रों को आधिकारिक दस्तावेज़ीकरण के लिए अपने संबंधित स्कूलों से मूल मार्कशीट एकत्र करना होगा. मार्कशीट में छात्र का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक और कक्षा का विवरण दिया होगा.

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा को पास करने के लिए छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन और बोर्ड परीक्षा दोनों सहित सभी विषयों में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे. अगर आप भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, तो किसी भी प्रकार के अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइटों को चेक करते रहें.

Share this Article