KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय में दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट कब आएगी? सिर्फ यहां होगी जारी

Admission Guidelines, School Admission, School education

NEWSDESK
3 Min Read

KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. केवीएस यानी केंद्रीय विद्यालय संगठन ने क्लास 1 में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. केवीएस क्लास 1 मेरिट लिस्ट 2024 में जिन स्टूडेंट्स के नाम नहीं हैं, उनके अभिभावक दूसरी लिस्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.

नई दिल्ली (KVS Admission 2024 Class 1 Merit List). देशभर में 1200 से ज्यादा केंद्रीय विद्यालय हैं. सभी में एडमिशन की प्रक्रिया एक साथ शुरू हुई है. केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है. जिन अभिभावकों ने अपने बच्चों के दाखिले के लिए केवीएस एडमिशन फॉर्म 2024 भरा था, वह ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर फर्स्ट मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं.

जिन स्टूडेंट्स का नाम केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फर्स्ट लिस्ट में नहीं है, उनके अभिभावकों को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है . वह केंद्रीय विद्यालय द्वारा जारी की जाने वाली दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार कर सकते हैं. केंद्रीय विद्यालय में सीट मिल पाना आसान नहीं होता है. हर साल बड़ी संख्या में अभिभावक क्लास 1 में बच्चे के दाखिले के लिए आवेदन करते हैं. केवीएस एडमिशन 2024 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स kvsangathan.nic.in पर चेक करते रहें.

KVS Admission Second List: केवीएस एडमिशन सेकंड लिस्ट कब आएगी?
केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 में नए बच्चों का दाखिला होता है. वहीं, क्लास 2 से लेकर 9वीं और 11वीं तक में तभी एडमिशन मिलता है, जब उन क्लासेस से कोई स्टूडेंट स्कूल छोड़ता है. केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका व क्लास 1 में दाखिला मिल जाने पर हमेशा के लिए सीट सुनिश्चित हो जाती है. केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 में एडमिशन के लिए सेकंड मेरिट लिस्ट 29 अप्रैल, 2024 को जारी की जाएगी. इसमें आपके बच्चे का नाम है या नहीं, इसकी डिटेल kvsangathan.nic.in पर ही चेक कर पाएंगे.

KVS Admission List: केवीएस एडमिशन लिस्ट कैसे चेक करें?
केवीएस एडमिशन सूची जारी होने के बाद आप नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए अपने बच्चे का नाम चेक कर सकते हैं-

1- केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं.

2- वेबसाइट के होमपेज पर एडमिशन वाले सेक्शन पर क्लिक करें.

3- अब शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 का चयन करें.

4- नोटिफिकेशन बार में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 की लिस्ट नजर आएगी.

5- उस पर क्लिक करते ही एडमिशन सिलेक्शन लिस्ट पीडीएफ स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.

6- इस पीडीएफ को डाउनलोड कर लें. लिस्ट में अपने बच्चे का नाम चेक करें.

7- अगर इस सूची में बच्चे का नाम शामिल है तो उसे केंद्रीय विद्यालय संगठन में एडमिशन मिल सकता है.

Share this Article