राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने छुरिया विकासखंड के दौरे के दौरान नये मतदाताओं का तिलक लगाकर और पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया स्वागत

NEWSDESK
2 Min Read

– नये मतदाताओं को 26 अप्रैल को मतदान करने किया प्रेरित

राजनांदगांव 05 अप्रैल 2024।

सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री सुरूचि सिंह छुरिया विकासखंड के ग्राम गुंडरदेही, पतोरा, कलडबरी, आमाकट्टा, गोडलवाही में स्वीप अंतर्गत आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में शामिल हुई। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने ग्रामीणों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं, हमारा कर्तव्य भी है। उन्होंने ग्रामीण मतदाताओं को मतदान तिथि 26 अप्रैल 2024 को मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने ग्रामीणों को अपने मताधिकार का उपयोग करने, साथ ही अपने परिवार, रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को भी मतदान करने के लिए आव्हान करने कहा। जिला पंचायत सीईओ ने पहली बार मतदान करने वाले नये मतदाता प्रियंका एवं अनामिका मालेकर को तिलक और पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया तथा मतदान करने प्रेरित किया। उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए बिहान की स्वसहायता समूही की महिलाओं, स्वच्छता दीदियों, ग्रामीणों, अधिकारी, कर्मचारी, सचिव, रोजगार सहायक को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस दौरान स्वीप टीम को स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली व मेहंदी, नारा लेखन सहित अन्य गतिविधियां आयोजित कर ग्रामीणों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने कहा।

Share this Article