गूगल का AI टूल सिखाएगा फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना, जानें कैसे करना है इस्तेमाल

NEWSDESK
2 Min Read

Google English Speaking tool : गूगल ने फर्राटेदार इंग्लिश बोलना सीखने के लिए एक AI टूल लॉन्च किया है. गूगल के स्पीकिंग प्रैक्टिस टूल का उपयोग भारत के अलावा अर्जेंटीना, कोलंबिया, इंडोनेशिया, मैक्सिको और वेनेजुएला के यूजर्स कर सकते हैं.

Google English Speaking tool : गूगल अपने यूजर्स के लिए अक्सर नए-नए फीचर पेश करता रहता है. हाल ही में इसने फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना सिखाने वाला AI टूल लॉन्च किया है. अगर आपकी भी इंग्लिश कमजोर है तो गूगल का यह फीचर आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. गूगल के इस नए AI टूल का नाम स्पीकिंग प्रैक्टिस है.

गूगल के स्पीकिंग प्रैक्टिस टूल का उपयोग भारत के अलावा अर्जेंटीना, कोलंबिया, इंडोनेशिया, मैक्सिको और वेनेजुएला के यूजर्स कर सकते हैं. यह सुविधा गूगल के सर्च लैब्स प्रोग्राम का हिस्सा है. यह फीचर यूजर्स को अंग्रेजी सिखाने के लिए रियल टाइम में लैंग्वेज मॉडल का इस्तेमाल करता है. गूगल के अनुसार स्पीकिंग प्रैक्टिस एआई टूल से यूजर्स अपने सवालों को टाइप करके या बोलकर भी पूछ सकते हैं.

कैसे यूज कर सकते हैं गूगल स्पीकिंग प्रैक्टिस?

गूगल के स्पीकिंग प्रैक्टिस टूल का यूज करने के लिए यूजर्स को गूगल के सर्च लैब्स को ज्वाइन करना होगा. एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद इस फीचर को एक्टिव किया जा सकता है.

इंग्लिश सुधारने में कैसे मदद करता है टूल ?

स्पीकिंग प्रैक्टिस टूल कंप्रिहेन्सिव लैंग्वेज कोर्स को रिप्लेस नहीं करता. बल्कि यह वास्तविक बातचीत का अनुकरण करके रोजमर्रा की बातचीत में नई शब्दावली शामिल करने में सक्षम बनाती है. जिससे फ्लूएंसी में सुधार होता है.

 

Share this Article