रायपुर में बिजली विभाग के 1500 ट्रांसफार्मर जलकर खाक; 3 KM तक का इलाका कराया गया खाली; मची अफरा-तफरी

NEWSDESK
4 Min Read

पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है, जहां दफ्तर में रखें ट्रांसफार्मर में शॉर्ट-सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया इससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार गोदाम में लगभग 6000 ट्रांसफार्मर रखे थे जिसमें से करीब 1500 ट्रांसफार्मर जलकर राख  हो गए। यातायात पुलिस ने तीन किलोमीटर के दायरे को खाली कराया है। साथ ही उस रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है।

 

 

 

 

Raipur News: Transformer blast in electricity department premises; A massive fire broke out
आग ने धारण किया विकराल रूप –
रायपुर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने गड़बड़ी की आशंका जताई है उन्होंने कहा कि कोई लापरवाही बरती गई है इस वजह से भीषण आग लगी है। उन्होंने कहा कि लोगों की   जान को खतरा हो सकता है।

Raipur News: Transformer blast in electricity department premises; A massive fire broke out
धुएं का गुबार –
विकास उपाध्याय ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग जानबूझकर किसी चीज को दबाने के लिए यह कदम उठाया है। पूरे मामले की जांच होनी चाहिए अगर लापरवाही हुई है तो जो दोषी हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Raipur News: Transformer blast in electricity department premises; A massive fire broke out
धुएं का गुबार –
बीते तीन घंटे से आग लगी हुई है और लगातार बढ़ती जा रही है। इससे आसपास के घरों को खाली कराया जा रहा है। आग लगने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग की चपेट में आने से ट्रांसफॉर्मर पटाखे की तरह फट रहे हैं।

Raipur News: Transformer blast in electricity department premises; A massive fire broke out
आग पर काबू पाने में जुटे दमकल कर्मी –
आग पर काबू पाने के लिए आसपास की दमकल की गाड़ियां बुलाई जा रही हैं और परिसर के चारों तरफ की दीवार तोड़कर दमकल की गाड़ियों को अंदर जाने का रास्ता बनाया जा रहा है। फिलहाल दमकल की 40 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं।

साढ़े 3 एकड़ में फैला है गोडाउन
रायपुर के जिस बिजली गोदाम में आग लगी है। यह करीब साढ़े 3 एकड़ में फैला है। यहां ट्रांसफॉर्मर के अलावा बिजली के कई उपकरण रखे हुए थे।

लोगों को किया अलर्ट 
घटना के बाद आस-पास रहने वाले सभी लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। कुछ लोगों को घर खाली करने के निर्देश भी दिए गए हैं, क्योंकि आग का गुबार आसमान में साफ नजर आ रहा है। एहतियात के तौर पर सभी को बाहर निकलने और अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

दमकल की 40 गाड़ियां मौके पर मौजूद 
राजधानी रायपुर CSPDCL ट्रांसफॉर्मर गोदाम में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 40 गाड़ियां मौजूद हैं, जहां 3 लाख 20 हजार लीटर पानी अब तक फेंक दिया गया है। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। चारों तरफ से पानी फेंका जा रहा है, 5 घंटे के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया है।

गुढियारी इलाके में धुंए के कारण आसमान पर काफी दूर तक बादल छाए हुए हैं। यहां पर करीब 6 हजार से अधिक ट्रांसफार्मर रखे थे। मुख्यमंत्री साय के सचिव पी दयानंद, कलेक्टर और पुलिस के बड़े अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं।

Share this Article