Lok Sabha Elections: कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, बस्तर से कवासी लखमा को बनाया प्रत्याशी

NEWSDESK
2 Min Read

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी चौथी लिस्ट जारी की है। इसमें बस्तर से लखमा कवासी को प्रत्याशी बनाया गया है।

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी चौथी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 46 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। इसमें बस्तर से लखमा कवासी को प्रत्याशी बनाया गया है।

कोंटा सीट कांग्रेस का मजूबत किला
कांग्रेस में इस महत्वपूर्ण सीट को लेकर कई दिनों से अपने प्रत्याशी को लेकर काफी मंथन चल रहा था। इस लिस्ट में बस्तर से कई नामों की चर्चा भी की गई, लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी करते हुए कवासी लखमा पर भरोसा जताया गया। कवासी लखमा बस्तर लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोंटा से 6 बार के विधायक हैं। वे भूपेश बघेल सरकार में आबकारी और उद्योग मंत्री रह चुके हैं। कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज का टिकट काटते हुए लखमा को प्रत्याशी बनाया है।बस्तर संभाग की कोंटा विधानसभा सीट कांग्रेस का मजूबत किला है। यह कांग्रेस का अभेद किला माना जाता है। यहां से पूर्व की भूपेश सरकार में कवासी लखमा उद्योग और आबकारी मंत्री रह चुके हैं। वह लगातार पांच बार इस सीट से जीत का परचम लहरा चुके हैं। कवासी लखमा छत्तीसगढ़ में अपने अलग अंदाज और विवादित बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। उन्हें एक प्रकार से छत्तीसगढ़ का लालू प्रसाद यादव भी कहते हैं।

 

Share this Article