Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की आ गई डेट, इतने बजे करें चेक, 13 लाख स्टूडेंट्स ने दी है परीक्षा

NEWSDESK
3 Min Read

BSEB, Bihar Board 12th Result 2024 Date: बिहार बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी होने की तारीख और समय बता दिया गया है. बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक करते रहें.

करीब 13 लाख स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी थी. बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 पर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. सूत्रों की मानें तो बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट कल यानी 23 मार्च, 2024 को जारी किया जाएगा. बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 कल दोपहर में 1 बजे तक जारी होने की उम्मीद है. बिहार बोर्ड परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वह ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहें.

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 01 से 12 फरवरी 2024 के बीच हुई थी. बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी करने की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस साल भी बिहार बोर्ड ने सबसे पहले 10वीं, 12वीं की परीक्षा आयोजित करने का रिकॉर्ड बनाया है. पिछले कई सालों से बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड न सिर्फ सबसे पहले परीक्षाएं आयोजित करवा रहा है, बल्कि रिजल्ट भी सबसे पहले जारी कर रहा है . इस साल भी बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट होली से पहले जारी हो रहा है.

Bihar Board 12th Result 2024 Date: जारी होगा तीनों संकायों का रिजल्ट

बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट हाईस्कूल से पहले जारी किया जाता है. इस साल भी ऐसा ही हो रहा है. सूत्रों की मानें तो बिहार बोर्ड 12वीं तीनों संकायों यानी आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ घोषित करने की तैयारी में है. बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं. वहीं, वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में बिहार बोर्ड रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी चेक किया जा सकता है.

Bihar Board 12th Result 2024 Date: पूरा हुआ टॉपर वेरिफिकेशन

बिहार बोर्ड रिजल्ट तैयार करना आसान नहीं है. बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा की कॉपी चेक होने के बाद टॉपर वेरिफिकेशन का काम भी किया जाता है (Bihar Board Topper Verification). इसमें टॉपर्स से कुछ सवाल पूछे जाते हैं. दरअसल, कुछ सालों पहले तक बिहार बोर्ड टॉपर्स से जुडे़े कुछ स्कैम लगातार सामने आते थे. इससे बोर्ड की छवि बिगड़ रही थी. नकल और पेपर लीक जैसी घटनाओं पर रोकथाम के साथ ही बिहार बोर्ड टॉपर वेरिफिकेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई.

Share this Article