NATA 2024: देश के टॉप आर्किटेक्चर कॉलेज में मिलेगा एडमिशन, पास कर लें यह परीक्षा, साल में मिलेंगे इतने अटेंप्ट

NEWSDESK
5 Min Read

NATA 2024: भारत में आर्किटेक्चर का काफी स्कोप है. आईआईटी व अन्य टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों के अलावा भी देश में कई आर्किटेक्चर कॉलेज हैं. हालांकि उनमें एडमिशन हासिल कर पाना आसान नहीं है. देश के टॉप आर्किटेक्चर कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए नाटा परीक्षा पास करना जरूरी है. जानिए 2024 में कब होगी नाटा परीक्षा और इसके लिए कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

नई दिल्ली (NATA 2024). देश के टॉप कॉलेजों में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करने होते हैं. भारत में कई संस्थानों में आर्किटेक्चर की पढ़ाई होती है. आईआईटी व अन्य टॉप आर्किटेक्चर कॉलेज में एडमिशन के लिए नाटा परीक्षा पास करना जरूरी है. नाटा 2024 परीक्षा के जरिए 142 टॉप कॉलेजों के आर्किटेक्चर कोर्स में एडमिशन मिलेगा (Top Architecture Colleges). नाटा 2024 परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nata.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

नाटा का फुल फॉर्म नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर है (NATA Full Form). इसका आयोजन काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा किया जाता है. यह परीक्षा आम तौर पर साल में 3 बार होती है . राष्ट्रीय स्तर की यह प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी में आयोजित की जाती है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को नाटा 2024 रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 2000 रुपये जमा करने होंगे. देश के 142 आर्किटेक्चर कॉलेजों में नाटा परीक्षा स्कोर मान्य है. जानिए नाटा 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया.

NATA 2024 Exam Date: 2024 में कब होगी नाटा परीक्षा?
नाटा 2024 परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nata.in पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है (NATA 2024). शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में नाटा परीक्षा अप्रैल से जुलाई 2024 तक दो सत्रों में सभी वीकेंड पर आयोजित की जाएगी (NATA 2024 Exam Date). नाटा सेशन 1 की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच होगी. वहीं, नाटा सेशन 2 की परीक्षा दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी.

NATA 2024 Exam Date: नाटा परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं?
भारत के टॉप आर्किटेक्चर कॉलेज में एडमिशन हासिल करने के इच्छुक स्टूडेंट्स एक शैक्षणिक सत्र में ज्यादा से ज्यादा 3 बार NATA परीक्षा सकते हैं (NATA Exam Attempt Limit). नाटा रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार के हाईएस्ट स्कोर पर विचार किया जाएगा और फिर उसी के आधार पर किसी आर्किटेक्चर कॉलेज में दाखिला मिलेगा (NATA Result). NATA टेस्ट स्कोर 2 एकेडमिक ईयर के लिए वैलिड रहता है.

NATA Exam Pattern: योग्य उम्मीदवार का सेलेक्शन कैसे होगा?
देश के टॉप आर्किटेक्चर कॉलेज में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स को कई लेवल पर परखा जाता है. फिर बेस्ट स्टूडेंट्स को आईआईटी समेत अन्य टॉप आर्किटेक्चर कॉलेज में पढ़ने का अवसर दिया जाता है. NATA के जरिए स्टूडेंट को कई पैमानों पर टेस्ट किया जाता है. इनमें मुख्य तौर पर उम्मीदवार की कॉग्निटिव स्किल, विजुअल परसेप्शन और एस्थेटिक सेंसिटिविटी टेस्ट, लॉजिकल रीजनिंग और महत्वपूर्ण सोच क्षमता आदि शामिल हैं.

NATA Eligibility Criteria: कौन दे सकता है नाटा 2024 परीक्षा?
नाटा 2024 परीक्षा देने से पहले पात्रता मापदंड की जानकारी होना जरूरी है-

1- क्वालिफाइंग परीक्षा- नाटा 2024 परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना या गणित में डिप्लोमा होना अनिवार्य है.

2- क्वालिफाइंग अंक- आवेदक का 10+2 परीक्षा या डिप्लोमा में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स हासिल करना अनिवार्य है.

3- आयु सीमा- 31 जुलाई, 2023 तक आवेदक की आयु कम से कम 17 साल होनी चाहिए.

NATA 2024 Application Form: नाटा 2024 एप्लिकेशन फॉर्म कैसे भरें?
साल 2024 में नाटा परीक्षा देने के लिए आपको इसके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की पूरी जानकारी होनी चाहिए. इससे नाटा एप्लिकेशन फॉर्म भरने में मदद मिलेगी.

नाटा रजिस्ट्रेशन 2024 (NATA 2024 Registration): अपनी बेसिक डिटेल्स दर्ज कर nata.in पर नाटा 2024 एप्लिकेशन फॉर्म भरें. इसमें आवेदक को अपने नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और वैध ईमेल आईडी जैसी जानकारी भरनी होगी. नाटा 2024 रजिस्ट्रेशन के दौरान आवेदक को अपना लॉगिन पासवर्ड भी जनरेट करना होगा.

Share this Article