Sainik School 2024: सैनिक स्कूल में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस होनी चाहिए ये योग्यता, 35000 होगी सैलरी

NEWSDESK
4 Min Read

Sarkari Naukri Sainik School Recruitment 2024: सैनिक स्कूल में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है. जो भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे सबसे पहले इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

Sainik School Recruitment 2024: सैनिक स्कूल में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. इसके लिए सैनिक स्कूल ने पीजीटी, टीजीटी, कंप्यूटर शिक्षक/ट्रेनर, क्राफ्ट और वर्कशॉप प्रशिक्षक, बैंड मास्टर, लैब असिस्टेंट, पीईएम/पीटीआई कम मैट्रॉन, एलडीसी, हॉर्सराइडिंग इंस्ट्रक्टर, मेस मैनेजर और मैट्रन के पदों पर वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं.

सैनिक स्कूल के इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 13 पदों पर बहाली की जानी है. उम्मीदवारों के पास शैक्षणिक योग्यता के साथ कुछ पदों के लिए वर्क अनुभव भी आवश्यक है. जो भी इन पदों पर आवेदन करेंगे, वे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

सैनिक स्कूल में फॉर्म भरने के लिए आवश्यक योग्यता
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

आवश्यक आयु सीमा
पीजीटी (गणित): 21 – 40 वर्ष
टीजीटी (अंग्रेजी): 21 – 35 वर्ष
टीजीटी (सामाजिक विज्ञान): 21 – 35 वर्ष
कंप्यूटर टीचर ट्रेनर: 21 – 35 वर्ष
क्रफ्ट एंड वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर: 18 – 50 वर्ष
बैंड मास्टर: 18 – 50 वर्ष
लैब असिस्टेंट: 18 – 50 वर्ष
पीईएम/पीटीआई कम मैट्रन: 18 – 50 वर्ष
एलडीसी: 18 – 50 वर्ष
मैट्रॉन: 21 – 50 वर्ष
हॉर्सराइडिंग इंस्ट्रक्टर: 18 – 50 वर्ष
मेस मैनेजर: 18 – 50 वर्ष

चयन पर मिलने वाली सैलरी
पीजीटी (गणित): 35,000 रुपये
टीजीटी (अंग्रेजी): 30,000 रुपये
टीजीटी (सामाजिक विज्ञान): 30,000 रुपये
कंप्यूटर शिक्षक ट्रेनर: 20,000 रुपये
क्रफ्ट एंड वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर: 25,000 रुपये
बैंड मास्टर: 25,000 रुपये
लैब असिस्टेंट: 14,000 रुपये
पीईएम/पीटीआई कम मैट्रन: 17,000 रुपये
एलडीसी: 21,000 रुपये
मैट्रन: 14,000 रुपये
हॉर्सराइडिंग इंस्ट्रक्टर: 30,000 रुपये
मेस मैनेजर: 25,000 रुपये

इन पदों पर होगी बहाली
पीजीटी (गणित): 01 अनारक्षित
टीजीटी (अंग्रेजी): 01 अनारक्षित
टीजीटी (सामाजिक विज्ञान): 01 अनारक्षित
कंप्यूटर टीचर ट्रेनर: 01 अनारक्षित
क्रफ्ट एंड वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर: 01 अनारक्षित
बैंड मास्टर: 01 अनारक्षित
लैब असिस्टेंट: 01 अनारक्षित
पीईएम/पीटीआई कम मैट्रन: 01 अनारक्षित
एलडीसी: 01 अनारक्षित
हॉर्सराइडिंग इंस्ट्रक्टर: 01 अनारक्षित
मेस मैनेजर: 01 अनारक्षित
मैट्रन: 01 अनारक्षित, 01 ओबीसी
कुल- 13 पद

आवेदन करने के लिए देना है शुल्क
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) (गैर-वापसीयोग्य) “प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल, गोलपारा, भारतीय स्टेट बैंक, मोरनोई (कोड संख्या 9148)” के नाम से बनाना होगा.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
Sainik School Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
Sainik School Recruitment 2024 अप्लाई करने का लिंक

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए फॉर्म को अच्छे भरकर सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ सैनिक स्कूल गोलपाड़ा को स्पीड पोस्ट के जरिए भेजना होगा.

 

Share this Article