Kisan Andolan: हरियाणा के शंभू बॉर्डर से आगे नहीं बढ़ पाए किसान, पतंग से गिराया ड्रोन, आज रोकेंगे ट्रेनें

NEWSDESK
4 Min Read

Kisan Andolan: पंजाब सरकार अब आंदोलन में घायल किसानों के मुफ्त इलाज का ऐलान किया है. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने बुधवार को राजपूरा, पटियाला में अस्पताल को दौरान किया और फिर घायल किसानों से मुलाकात की और हाल जाना.

किसान आंदोलन का गुरुवार को तीसरा दिन है. किसान (Kisan Andolan) लगातार हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं. पुलिस (Haryana Police) के कड़े इंतजाम के चलते किसान बीते 72 घंटे में बॉर्डर (Shambu Border) पार नहीं कर पाए हैं. हालांकि, यहीं पर किसानों के दिन रात कट रहे हैं. यहीं पर इनका खाना-पानी चल रहा है. लगातार पुलिस (Police) की तरफ से आंसू गैस के गोले भी छोड़े जा रहे हैं. लेकिन किसान मौके पर डटे हुए हैं. वहीं, सरकार और किसानों ने गुरुवार शाम को एक बार फिर से वार्ता होगी. फिलहाल, पुलिस की तरफ से भी शेलिंग रोकी गई है.

इसके अलावा, किसानों ने पंजाब में गुरुवार दोपहर बाद से रेलें रोकने का ऐलान किया है. फिलहाल, किसानों ने आगे ना बढ़ने का फैसला है और केंद्र सरकार के साथ मीटिंग के बाद वह आगे की रणनीति बनाएंगे. उधर, गुरुवार सुबह दस बजे सरवन सिंह पंढेर और डल्लेवाल मीडिया से बातचीत करेंगे.

जानकारी के अनुसार, बुधवार को किसान शंभू बॉर्डर पर आगे बढ़ने की कोशिश करते रहे. वहीं, पुलिस भी आंसू गैस के गोले दागती रही. ड्रोन के जरिये भी शेलिंग की गई. लेकिन किसानों ने ड्रोन को गिरने के लिए पतंगबाजी शुरू की. देर शाम किसानों ने पतंग के जरिये ड्रोन को गिरा दिया. किसान लगातार कोशिश कर रहे थे और फिर बसंत पंचमी पर 10 रुपये की पतंग से उन्होंने हरियाणा पुलिस का लाखों का ड्रोन उलझा कर गिरा दिया. ड्रोन गिराने के बाद युवा किसानों ने खूब हूटिंग की और जमकर जश्न मनाया.

वहीं, किसान नेता जगजीत डलेवाल और सरवन सिंह पंढेर ने पंजाब पुलिस के ADGP जसकरण सिंह और DIG नरेंद्र भार्गव के साथ राजपुरा के ईगल मोटल में बुधवार को बैठक की थी और पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर पर चर्चा की. पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में किसान आंदोलन को लेकर गुरुवार को सुनवाई होगी. बीती सुनवाई में पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार से कहा था कि प्रोटेस्ट के लिए एक निश्चित जगह बताई जाए. इसके अलावा, किसान जत्थे बंदियों को भी नोटिस दिया गया था. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में इस पर स्टेट्स रिपोर्ट भी दाखिल होगी.

घायल किसानों का इलाज करवाएगी सरकार

पंजाब सरकार अब आंदोलन में घायल किसानों के मुफ्त इलाज का ऐलान किया है. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने बुधवार को राजपूरा, पटियाला में अस्पताल को दौरान किया और फिर घायल किसानों से मुलाकात की और हाल जाना. सेहत मंत्री ने सीएचसी बनूर,, सिविल अस्पताल राजपूरा और पटियाला के राजेंद्रा अस्पताल में किसानों का हाल जाना. उन्होंने बताया कि 14 एंबलेंस को स्टैंडबाई रखा गया है. शंभू बॉर्डर से 40 घायलों को राजेंद्रा अस्पताल में भर्ती किया गया है.

गुरनाम सिंह चढूनी आज करेंगे मीटिंग

गुरनाम सिंह चढूनी ने एक बयान में कहा कि पुलिस आंसू गैस के गोले और प्लास्टिक की गोलियां किसानों पर चला रही है. सरकार संयम से काम ले, किसानों को न उकसाए, कहीं ऐसा ना हो कि अगला कदम सरकार को संभालना मुश्किल हो जाए. उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को गांव चढूनी के गुरुद्वारे में उन्होंने अपने पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई है और इस मामले पर मंथन किया जाएगा.

 

Share this Article