‘अयोध्या के परम आनंद को अबू धाबी की…’ यूएई के शेख की मौजूदगी में PM मोदी ने खुलकर की हिन्‍दुत्‍व की बात

NEWSDESK
3 Min Read

पीएम मोदी ने कहा कि अबू धाबी के पहले हिन्‍दू मंदिर को बनाने में मेरे ब्रदर हाइनस शेख मोहम्‍मद बिन जायद का बड़ा योगदान है. 140 करोड़ हिन्‍दुस्‍तानी उनका इसके लिए दिल से धन्‍यवाद करते हैं. धन्‍यवाद शब्‍द भी इसके लिए छोटा लगता है.

हाइलाइट्स

पीएम नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में पहले हिन्‍दू मंदिर का उद्घाटन किया.
साल 2015 में पीएम मोदी ने ही इस मंदिर को बनाने का प्रस्‍ताव यूएई के समक्ष रखा था.

नई दिल्‍ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अबू धाबी में पहले हिन्‍दू मंदिर का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम ने अयोध्‍या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा को भी याद किया. पीएम मोदी ने एक तरफ इस मुस्लिम देश में पहले हिन्‍दू मंदिर बनने पर खुशी जताते हुए यूएई की राष्‍ट्रपति शेख मोहम्‍मद बिन जायद की जमकर तारीफ की. साथ ही उनकी मौजूदगी में ही हिन्‍दुत्‍व की बात भी की. भारतीय पीएम ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मैं पहले अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर और फिर अब अबू धाबी में इस मंदिर का साक्षी बना हूं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ये समय भारत के अमृतकाल का समय है. ये हमारी आस्था और संस्कृति के लिए भी अमृतकाल का समय है. अभी पिछले महीने ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सदियों पुराना सपना पूरा हुआ है. रामलला अपने भवन में विराजमान हुए हैं. पूरा भारत और हर भारतीय उस प्रेम में उस भाव में अभी तक डूबा हुआ है. अयोध्या के हमारे उस परम आनंद को आज अबू धाबी में मिली खुशी की लहर ने और बढ़ा दिया है. ये मेरा सौभाग्य है कि मैं पहले अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर और फिर अब अबू धाबी में इस मंदिर का साक्षी बना हूं.’

2015 में रखा था मंदिर का प्रस्‍ताव
पीएम मोदी ने कहा कि इस मंदिर को बनाने में मेरे ब्रदर हाइनस शेख मोहम्‍मद बिन जायद का बड़ा योगदान है. 140 करोड़ हिन्‍दुस्‍तानी उनका इसके लिए दिल से धन्‍यवाद करते हैं. धन्‍यवाद शब्‍द भी इसके लिए छोटा लगता है. पीएम ने कहा कि साल 2015 में अपनी पहली यूएई यात्रा के दौरान उन्‍होंने यहां मंदिर बनाने का प्रस्‍ताव रखा था. ब्रदर ब्रदर हाइनस शेख मोहम्‍मद बिन जायद तुरंत इसके लिए राजी हो गए.

यह मंदिर UAE की पहचान में नया अध्‍याय
पीएम मोदी ने अपनी बात को रखते हुए आगे कहा, ‘अब तक जो UAE बुर्ज खलीफ़ा, फ्यूचर म्यूज़ियम, शेख जायद मस्जिद और दूसरी हाइटेक बिल्डिंग्स के लिए जाना जाता था, अब उसकी पहचान में एक और सांस्कृतिक अध्याय जुड़ गया है. मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे. इससे UAE आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी और People To People Connect भी बढ़ेगा. ’

 

Share this Article