PM Modi Photos: पीएम मोदी ने लक्षद्वीप में की स्नॉर्कलिंग, कहा- ‘जो लोग एडवेंचर करना चाहते हैं, उनकी…’

NEWSDESK
2 Min Read

PM Modi Lakshadweep Visit: पीएम मोदी ने लक्षद्वीप दौरे के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की. उन्होंने यहां के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य विकास करना है.

PM Modi Lakshadweep Visit: प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने लक्षद्वीप दौरे की दिलचस्प तस्वीरें शेयर की हैं. पीएम ने स्नॉर्कलिंग की फोटो शेयर करते हुए कहा कि जो लोग एडवेंचर करना चाहते हैं, उनकी लिस्ट में लक्षद्वीप होना चाहिए. मैंने स्नॉर्कलिंग का प्रयास किया. यह आनंददायक अनुभव था.

पीएम मोदी ने समुद्र किनारे सैर की तस्वीरें भी शेयर की हैं. फोटो में पीएम कुर्सी पर बैठे समुद्र का नजारा देखते नजर आ रहे हैं.

पीएम मोदी ने इसके अलावा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की. इसमें आयुष्मान भारत, पीएम-किसान, पीएम-आवास और किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं से लाभान्वित लोग शामिल थे.

पीएम मोदी ने दौरे की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि लक्षद्वीप सिर्फ द्वीपों का एक समूह नहीं है; यह परंपराओं की एक विरासत है और इसके लोगों की भावना का एक प्रमाण है. मेरी यात्रा सीखने और बढ़ने की एक समृद्ध यात्रा रही है.

 

पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे लक्षद्वीप के लोगों के बीच रहने का अवसर मिला. मैं अभी भी इसके द्वीपों की अद्भुत सुंदरता और यहां के लोगों की अविश्वसनीय गर्मजोशी से आश्चर्यचकित हूं. मुझे अगत्ती, बंगाराम और कवरत्ती में लोगों से बातचीत करने का अवसर मिला. मैं द्वीप के लोगों को लिए धन्यवाद देता हूं.

Share this Article