Rajasthan CM Oath Reactions : राजस्थान में सीएम शपथ ग्रहण आज, भजनलाल ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी की हर गारंटी को करेंगे पूरा

NEWSDESK
5 Min Read

Rajasthan CM : जयपुर के रामनिवास बाग में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचेंगे.

मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा की मां क्या बोलीं?

राजस्थान के मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी ने कहा कि जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया. मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं. राज्य का विकास होना चाहिए.

मनोनीत सीएम ने लिया संतों का आशीर्वाद

राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज शपथ ग्रहण समारोह से पहले आचार्य मृदुल शास्त्री जी का आशीर्वाद लिया. भजनलाल शर्मा ने कहा, ‘मैंने संतों और गुरु जी का आशीर्वाद लिया है. हम पीएम मोदी की गारंटी को प्रदेश के हर नागरिक तक पहुंचाएंगे.’

प्रधानमंत्री की गारंटी को पूरा करेंगे: भजनलाल शर्मा

बीजेपी नेता भजनलाल शर्मा शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. उन्होंने शपथ ग्रहण से पहले कहा कि राजस्थान हमारा अग्रणी राज्य बने. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो गांरटी दी है, उसे पूरा किया जाएगा.

भजनलाल शर्मा के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा

बीजेपी नेता भजन लाल शर्मा के जयपुर आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. वह आज राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. उनके शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए नेता पहुंचने लगे हैं.

कौन बनेगा डिप्टी सीएम?

राज्यपाल कलराज मिश्र ने मनोनीत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की ओर से प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का अनुमोदन किया है. इसके अनुसार समारोह में मुख्यमंत्री के रूप में शर्मा को एवं दिया कुमारी तथा प्रेमचंद बैरवा को मंत्रिमंडल सदस्य के रूप में शपथ दिलाएंगे. वहीं भारतीय जनता पार्टी के पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को सुबह 11.15 बजे अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा जिसमें विधायक दल के नेता शर्मा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

राजस्थान सीएम का शपथ ग्रहण आज

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र आज राज्य के नए मुख्यमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इस शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी शामिल होंगे. राजभवन के बयान के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हाल के बाहर होगा.

राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर भजनलाल शर्मा आज शपथ लेंगे. उनके अलावा दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा भी उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह जयपुर के रामनिवास बाग में होगा. आज सुबह करीब 11:15 बजे शपथ ग्रहण का आयोजन होगा. इस दौरान वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे.

पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा

बीजेपी ने पहले छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और फिर राजस्थान में सीएम के नाम का ऐलान कर सबको चौंका दिया. भजनलाल शर्मा ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और सांगानेर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 वोटों से हराया. भजनलाल शर्मा के अलावा बीजेपी ने दीया कुमारी को उपमुख्यमंत्री के लिए मनोनीत किया है. दीया कुमारी उन सांसदों में शामिल हैं जिन्हें बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा था.

भजनलाल शर्मा ब्राह्मण समाज से ताल्लुक रखते हैं. बाहरी होने के आरोप के बावजूद उन्होंने सांगानेर से बड़े अंतर से जीत दर्ज की. वहीं उपमुख्यमंत्री के लिए मनोनीत दीया कुमारी जयपुर के राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. बीजेपी ने राजस्थान के उपमुख्यमंत्री के रूप में प्रेम चंद बैरवा को भी मनोनीत किया है, जो अनुसुचित जाति से आते हैं.

बीजेपी ने की जोरों शोरो की तैयारी

राजस्थान विधानसभा स्पीकर के लिए वासुदेव देवनानी को मनोनीत किया गया है. शपथ ग्रहण समारोह को खास बनाने के लिए बीजेपी जोरों शोरो से तैयारी में जुट गई है. इसे लेकर सभास्थल को बीजेपी के झंडे और केसरिया झालरों की रोशनी से सजाने की तैयारी की जा रही है. इस कार्यक्रम में बीजेपी के लाखों कार्यकार्ता पहुंचेंगे.

शपथ ग्रहण समारोह वाले जगह पर पीएम मोदी की योजनाओं वाले पोस्टर और बैनर लगाये गए हैं. भजनलाल शर्मा को 12 दिसंबर 2023 को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था.

Share this Article