सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत के धरना प्रदर्शन खत्म करने के बाद आज यानी 7 दिसंबर को गोगामेड़ी का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
रोहित गदारा और नितिन फौजी अब भी फरार
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में वांछित आरोपी रोहित गोदारा और नितिन फौजी अभी भी पुलिस के हाथ से बाहर हैं. पुलिस हरियाणा और राजस्थान इनकी तलाश कर रही है. वहीं, दोनों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है.
रोहित गोदारा से हुई थी सुखदेव गोगामेड़ी की बात
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष गोगामेड़ी और नवीन शेखावत की मोबाइल जांच से बड़ा खुलासा हुआ है. नवीन सिंह शेखावत लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस वारदात से पहले नवीन नाम के व्यक्ति ने सुखदेव सिंह और रोहित गोदारा के बीच बात करवाई थी. इस दौरान दोनों में बहस हु थी. फोन रखने के बाद शूटर्स ने फायरिंग शुरू कर दी.
गोगामेड़ी के अंतिम दर्शन में लगे ‘अमर रहें’ के नारे
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामोड़ी के अंतिम दर्शन में पहुंचे लोगों ने ‘सुखदेव सिंह अमर रहे’ के नारे लगाए. वहीं, राजस्थान में कई जगहों पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई.
इटावा में भी मुख्य बाजार की सभी दुकानें बंद
सुखदेव सिंह गोगोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सर्व समाज की ओर से इटावा बंद. इटावा अंबेडकर सर्किल पर कार्यकर्ताओ ने की नारेबाजी. गोगामेड़ी की हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की व कठोर सजा की कर रहे मांग. सुरक्षा व्यवस्था के लिए इटावा नगर में जगह जगह पुलिस जवान तैनात. व्यापारियों का भी बंद को पूर्ण समर्थन.
: NIA जांच की मांग को लेकर सरकार को भेजा जा रहा पत्र
सुखदेव सिंह गोगमेड़ी हत्याकांड की जांच एनआईए से करवाने के लिए राजस्थान सरकार का पत्र भेजा जा रहा है.
राजपूत सभा भवन में गोगामेड़ी का पार्थिव शरीर
करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव गोगामाड़ी का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह जयपुर के राजपूत सभा भवन में जनता दर्शन के लिए रखा गया. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी में दोपहर करीब 2 बजे किया जा सकता है.
करणी सेना अध्यक्ष हत्याकांड में NIA कर सकती है जांच
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या मामले में रोहित गोदारा के गुर्गे वीरेंद्र चारण पर हत्या में शामिल होने का शक जताया गया है. जल्दी ही इसमें एनआईए शामिल हो सकती है.