Spoken English Classes: अंग्रेजी में आम हैं ये कहावतें, बिना सोचे करिए इस्तेमाल, आज ही जानें इनके मतलब

NEWSDESK
4 Min Read

Spoken English Classes: अंग्रेजी भाषा आज की जरूरत बन चुकी है. स्कूल, कॉलेज या ऑफिस के काम-काज के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर रेस्त्रां में कुछ ऑर्डर करते वक्त तक में अंग्रेजी भाषा में बात करने की जरूरत पड़ जाती है. अगर आप भी धड़ल्ले से इंग्लिश भाषा में बात करना चाहते हैं तो कुछ कॉमन मुहावरे नोट कर लें (English Metaphors List). इनके अर्थ को अच्छी तरह से समझ लें और फिर बेफिक्र होकर किसी के भी सामने इनका प्रयोग करें.

 

अंग्रेजी भाषा की जानकारी अब जरूरत बन चुकी है. आम बोलचाल में भी लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. अगर आपने स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई अंग्रेजी मीडियम से नहीं की है तो भी अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. आप इंग्लिश स्पीकिंग फ्री ऑनलाइन कोर्स के जरिए अंग्रेजी भाषा पर अपनी पकड़ मजबूत बना सकते हैं (English Speaking Course).

हिंदी भाषा की तरह इंग्लिश लैंग्वेज में भी मुहावरों का खूब प्रयोग किया जाता है (English Metaphors List with Meanings). आप भी इंग्लिश के कॉमन मुहावरों के अर्थ जानकर अपनी रोजमर्रा की बातचीत में उनका खूब इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपकी भाषा समृद्ध होगी और सुनने वाला भी आपको इस भाषा का एक्सपर्ट मानेगा.

1- Time is Money- समय पैसों की तरह अनमोल होता है. इसकी कीमत को समझें और इसे बर्बाद करने के बजाय सही जगह इन्वेस्ट करें.

2- Life is a rollercoaster- ज़िंदगी एक रोलरकोस्टर की तरह है यानी इसमें उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. आज अगर आप परेशान हैं तो कल सुखी भी रहेंगे.

3- The World is a Stage- शेक्सपियर की इस कहावत का अर्थ है कि जिंदगी थिएटर अथवा नाटक की तरह है और हम सब इसके अभिन्न किरदार हैं, जो अपना रोल प्ले कर रहे हैं.

4- Hear of Stone- कुछ लोग बहुत पत्थर दिल होते हैं. उनमें कंपैशन यानी प्यार, सौहार्द्र जैसे भावों की कमी होती है. उनका वर्णन हार्ट ऑफ स्टोन कहकर किया जा सकता है.

5- Knowledge is Power- कई लोगों को लगता है कि वो पैसों से दुनिया को मुट्ठी में कर सकते हैं, जबकि ऐसा नहीं है. व्यक्ति की असली ताकत उसके ज्ञान से मापी जाती है.

6- The pen is mightier than the sword- हिंसा से किसी का भला नहीं हो सकता है, दुनिया को बेहतर नहीं बनाया जा सकता है. लेकिन कलम की ताकत से सब कुछ बदला जा सकता है.

7- Light at the end of the tunnel- इस कथन का इस्तेमाल आमतौर पर चुनौतीपूर्ण स्थितियों में किया जाता है. इसका मतलब है कि अगर आज आप परेशान हैं तो कल सुख के लम्हे भी आएंगे.

8- A blank slate- इसका मतलब है, किसी चीज की फ्रेश शुरुआत करना. कभी कोई परेशानी आने पर जिंदगी को फिर से नए सिरे से शुरू किया जा सकता है. उसमें नई उम्मीदें और लक्ष्य भरें.

Share this Article