उम्र हो गई 40 पार, 12वीं में नहीं पढ़े PCM, क्या JEE देकर बन सकते हैं इंजीनियर

NEWSDESK
4 Min Read

Engineering without pcm and jee: नियम है कि छात्र जेईई मेन या एडवांस क्वालिफाई किए बिना आईआईटी, आईआईआईटी, एनआईटी में प्रवेश नहीं ले सकते हैं, इसलिए आईआईटी से ग्रेजुएशन (यूजी) करना चाहते हैं तो उनके पास PCM या AICTE की ओर से बताए गए सब्जेक्ट्स में से pcm के साथ 1 या फिर PCMB पढ़ें.

Engineering without pcm and jee: इंजीनियरिंग उन पेशों में से एक है, जिसे साइंस स्ट्रीम के 12वीं करने वाले स्टूडेंट्स बड़ी तादाद में चुनते हैं. इंजीनियर बनने के लिए 12वीं के बाद बी.ई या बीटेक किया जाता है. आमतौर पर ये माना जाता है कि 12वीं में PCM या PCMB (Physics/ Chemistry/ Mathematics/ Biology) पढ़ने वाले स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए एलिजिबल हैं. लेकिन बदलते वक्त के साथ क्राइटेरिया में भी बदलाव हुआ है. All India Council for Technical Education ने 2022 में कहा था कि सत्र 2021-22 से B.E और B.Tech करने के लिए 12वीं में PCM पढ़ना जरूरी नहीं हैं.अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया व इजरायल में पढ़ाई कर रहे हैं

AICTE ने 12वीं में पढ़ने के लिए 12 सब्जेक्ट्स की लिस्ट दी थी, कहा था कि इन 12 सब्जेक्ट्स में कोई भी 3 सब्जेक्ट पढ़ने वाला 12वीं पास करने बाद B.E और B.Tech करने के लिए एलिजिबल है. वे 12 सब्जेक्ट इस तरह थे- Physics, Mathematics, Chemistry, Electronics, Computer Science, Entrepreneurship, Infomatics Practices, Biotechnology, Business Studies, Biology, Technical Vocational Subject, Engineering Graphics.

लेकिन IITs, IIITs, NITs से पढ़ने के लिए JEE Mains व Advance (नियमों के मुताबिक) देना होता है. इस परीक्षा के लिए Physics और Mathematics बेहद अहम है. इन जगहों पर दाखिले के लिए jee देना होगा. चाहे 12वीं में PCM या PCMB पढे़ं या नहीं लेकिन jee पास करने के लिए पढ़ने होंगे. बहुत से संस्थान ऐसे भी हैं जो jee के बगैर B.E और B.Tech में दाखिला देते हैं, लेकिन उन संस्थानों का अपना एंट्रेंस और अन्य क्राइटेरिया तय होता है.

इन संस्थानों में BITS Pilani, UPES Dehradun, Anna University, Manipal Jaipur शामिल है. लेकिन इनका एंट्रेंस देने के लिए 12वीं में कौन कौन से सब्जेक्ट्स पढ़ने जरूरी हैं, ये अलग अलग यूनिवर्सिटी से पता करना होगा. JEE एग्जाम देने के लिए कोई ऐज लिमिट नहीं है. लेकिन सिर्फ वही दे सकते हैं जिन्होंने पिछले दो सालों में 12वीं पास की. जैसे कि 2024 में jee वही देंगे, जिन्होंने 2022, 2023 में 12वीं पास की. jee देने के लिए ये भी जरूरी है कि कैंडिडेट ने 12वीं में PCM सब्जेक्ट्स पढ़े हो.

उम्र 40 पार वाले, 12वीं में PCM बिना पढ़े, इंजीनियर तो बन सकते हैं लेकिन JEE नहीं अन्य टेस्ट देकर. इंजीनियरिंग क्षेत्र में जो चीज सबसे ज्यादा मायने रखती है वह है उम्मीदवार की योग्यता, कौशल और अनुभव. यदि ठान ही लिया है कि इंजीनियरिंग करनी ही है, तो अपनी शैक्षणिक योग्यता के मुताबिक, एंट्रेंस और कॉलेज खोजकर वहां दाखिला ले सकते हैं.

Share this Article