MP Election 2023: मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बीजेपी और कांग्रेस को टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में उतर चुकी है। कटनी में पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किए हैं।
मध्यप्रदेश के चुनावी रण में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देने आम आदमी पार्टी ने दस्तक दे दी है, जिन्होंने एमपी में 30 प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए चुनावी बिगुल फूंक दिया है। इन 30 लोगों की लिस्ट में कटनी जिले की मुड़वारा विधानसभा भी शामिल है, जिसमें आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा को टिकट देते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है।
बता दें कि कटनी की मुड़वारा विधानसभा में बीजेपी से संदीप जायसवाल, कांग्रेस से मिथलेश जैन तो आम आदमी पार्टी से सुनील मिश्रा सहित अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर रहेगी। बात करें कटनी जिले की तो यहां नौ लाख 83 हजार 883 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने बताया की 1,163 पूरे जिले में मतदान केंद्र बनाए गए, जिनमें से 289 मतदान केंद्र मुड़वारा विधानसभा में बनाएं गए हैं।
संवेदनशील केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों के लगाने के साथ ही सीआईएसएफ के जवान भी तैनात किए जाएंगे, ताकि लोग निर्भीक होकर वोट डाल सकें। फिलहाल, आने वाले 17 नवंबर को लेकर वोट देकर सभी उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद कर देंगे, जिसका फैसला तीन दिसंबर को कृषि उपज मंडी में किया जाएगा।