CRPF CISF BSF Salary Job Role: बहुत से लोगों को इन संगठनों के काम के बारे में और इनके बीच के अंतर के बारे में पता नहीं होता है, इसिलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं बीएसएफ, सीआईएसएफ और सीआरपीएफ से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां.
CRPF CISF BSF Salary Job Role: भारतीय सेना तो हर समय हमारे देश की सुरक्षा में तैनात रहती ही है, इसके साथ ही केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधीन केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल, CAPF के जवान भी अलग-अलग क्षेत्रों में नियुक्त किए जाते हैं, जोकि बॉर्डर के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा की भी जिम्मेदारी संभालते हैं. सीएपीएफ में बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, असम राइफल्स, आईटीबीपी समेत अन्य संगठन शामिल हैं. लेकिन बहुत से लोगों को इन संगठनों के काम के बारे में और इनके बीच के अंतर के बारे में पता नहीं होता है, इसिलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं बीएसएफ, सीआईएसएफ और सीआरपीएफ से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां.
बता दें कि बीएसएफ यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान देश की सीमा की सुरक्षा संभालते हैं. ये जवान पाकिस्तान, बंग्लादेश और म्यानमार की सीमा पर तैनात होते हैं. वहीं केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, CISF के जवान भारत सरकार की औद्योगिक ईकाईयों, सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाते हैं. वर्तमान में 356 से अधिक औद्योगिक ईकाईयों की सुरक्षा की जिम्नेदारी इनके कंधो पर है. जबकि CRPF यानी सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, का काम है, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कानून व्यवस्था बनाए रखने और इंसर्जेंसी काउंटर में सहायता प्रदान करना.
BSF Salary: बीएसएफ सैलरी
बीएसएफ में अलग-अलग पदों पर मिलने वाली सैलरी की बात करें तो, कांस्टेबल को 21,700 रूपए से लेकर 69,100 रूपए के बीच पे स्केल दिया जाता है. साथ ही आवास, महंगाई समेत कई अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं. बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर को लेवल 6 के तहत 35,400 रूपए से लेकर 1,12,400 रूपए का मासिक वेतन दिया जाता है. इसमें भी महंगाई, एचआरए समेत अन्य भत्ते शामिल होते हैं.
CRPF Salary: सीआरपीएफ सैलरी
सीआरपीएफ में सीधे तौर पर असिस्टेंट कमांडेंट, सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल लेवल पर भर्ती की जाती है. सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट को लेवल 10 के तहत 56100 रूपए का बेसिक पे दिया जाता है. साथ ही मकान किराया, महंगाई, राशन, मेडिकल, परिवहन समेत कई अन्य प्रकार के भत्ते भी मिलते हैं. वहीं सब इंस्पेक्टर को लेवल 6 के तहत 35,400 रूपए से लेकर 1,12,400 रूपए का पे स्केल मिलता है. शुरूआत में 54000 से लेकर 60,000 के बीच इन हैंड सैलरी मिलती है. इस तरह उनका सालाना वेतन तकरीबन 6 से 7 लाख रूपए के आसपास होता है. जबकि सीआरपीएफ में कांस्टेबल को 21,700 से लेकर 69,100 रूपए पे स्केल का मासिक वेतन दिया जाता है. ऐसे उनकी इन हैंड सैलरी तकरीबन 25000-30,000 के आसपास होती है.
CISF Salary: सीआईएसएफ सैलरी
वहीं साआईएसएफ में हेड कांस्टेबल को पे लेवल-4 के तहत 25,500-81,100 रूपए, एएसआई को पे लेवल-5 के तहत 29,200-92,300 रूपए और कांस्टेबल को पे लेवल-3 के तहत 21700-69100 रूपए के बीच प्रतिमाह सैलरी दी जाती है. भर्तियों के नोटिफिकेशन में आप इससे जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.