रायपुर की गोलबाजार के चिकनी मंदिर चौक पर स्थित राम सा पीर नाम की दुकान पर आपको गरबा ड्रेसेस और गरबा की ज्वेलरी मिल जाएगी.
देशभर में आज से नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है, नवरात्रि को लेकर देवी मां के भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं नवरात्रि के नौ दिनों तक मां शक्ति की अराधना के दौरान गरबा भी बड़ी धूम धाम से खेला जाता है. इस बार गरबे में अपने आपको सबसे अलग दिखाना चाह रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर अच्छी है, क्यों कि गरबा की ड्रेस खरीदने के लिए आपको हम रायपुर की ऐसी मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आपको एक नहीं, दो नहीं, बल्कि सैकड़ों दुकानों पर गरबा की ड्रेस मिल जाएगी. शहर के अन्य बाजारों में भी गरबा ड्रेसेस की दुकानें मिल जाएगी. लेकिन रायपुर की गोलबाजार के चिकनी मंदिर चौक पर स्थित राम सा पीर नाम की दुकान पर आपको गरबा ड्रेसेस और गरबा की ज्वेलरी मिल जाएगी.
इस दुकान के संचालक पीयूष शर्मा ने बताया कि, इस बार नवरात्रि में हमारे पास बच्चियों के लिए घाघरा, चनिया चोली, रीऑन बॉर्डर में मल्टीकलर, लहरिया और पटोला प्रिंट की रेंज उपलब्ध है. इस बार पटोला प्रिंट ज्यादा चल रही है. हमारे यहां ढाई मीटर से लेकर 7 मीटर तक घेर वाला ट्रिपिकल गुजराती ड्रेस उपलब्ध है. इसके अलावा बॉबे के बुटीक के लोगों द्वारा डिजाइन किया ड्रेसेस भी उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर गर्ल्स केडिया की भी बहुत डिमांड है.
आपको बता दें कि, यहां आपको सिंगल दुप्पटा, सिंगल जैकेट, सिंगल ब्लाउज के साथ साथ एसेसरीज की भी शानदार कलेक्शन है. इस बार चूड़ियों में यूनिक डिजाइन उपलब्ध है. यहां 950 रुपए से लेकर 5 – 5500 रुपए तक के गरबा ड्रेस मिल जाएगा. इसके अलावा यहां 6 माह के बच्चियों से लेकर फूल साइज के गरबा ड्रेस है. मां बेटी, बहनें, ग्रुप डांस जैसे सभी प्रकार के ड्रेस एक ही छत के नीचे मिल जाएगा.