IIM ही नहीं, इन कॉलेजों से भी कर लिया MBA, तो मिलेगा लाखों-करोड़ों का पैकेज, एक की फीस केवल 2 लाख रूपए

NEWSDESK
4 Min Read

Best MBA Colleges for High Package Placement: बात जब एमबीए के टॉप कॉलेजों की आती है, तो दिमाग में सबसे पहले आईआईएम का ही नाम आता है. क्योंकि इन संस्थानों ने सालों से बिजनेस मैनेजमेंट की टॉप क्लास पढ़ाई और तगड़े पैकेज पर प्लेसमेंट का रिकॉर्ड मेंटेन किया है. लेकिन आपको बता दें कि हमारे देश में बिजनेस मैनेजमेंट के लिए आईआईएम के अलावा भी कई ऐसे संस्थान हैं, जिनमें पढ़ाई बेहतरीन होती है और उनका प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी कई बार आईआईएम के ही बराबर रहता है. ऐसे ही कुछ कॉलेजों के बारे में यहां बताया जा रहा है-

IIT Roorkee MBA Placement Highest Package: इंजीनियरिंग कोर्सेज के लिए तो यह देश के टॉप कॉलेजों में से एक है ही, यहां का मैनेजमेंट प्रोग्राम भी काफी अच्छा माना जाता है. एमबीए में भी यहां का प्लेसमेंट रिकॉर्ड बेहतरीन है. साल 2023 में यहां पर एमबीए के छात्रों को अधिकतम 27.94 लाख तक का पैकेज ऑफर किया गया है. वहीं टॉप 25 फीसदी छात्रों को 22.85 लाख का पैकेज मिला है. जबकि एवरेज पैकेज 18.34 लाख का रहा.

IIT Kanpur MBA Placement Highest Package: आईआईटी कानपुर भी देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक है. लेकिन यहां का एमबीएम प्रोग्राम भी काफी हाई रैंक किया जाता है. क्योंकि इसमें भी एमबीए के छात्रों का अच्छे खासे पैकेज पर प्लेसमेंट होता है. इस साल यहां पर एमबीए के छात्रों को 24 लाख पर एनम का हाईएस्ट पैकेज ऑफर किया गया. वहीं टॉप 50 छात्रों को 22.20 लाख का पैकेज मिला.

IIT Bombay MBA Placement Highest Package: आईआईटी बॉम्बे में भी इंजीनियरिंग के साथ-साथ बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई भी काफी अच्छी मानी जाती है. यहां के छात्रों को तो साल 2023 के कैंपस प्लेसमेंट में 54 लाख तक का अधिकतम पैकेज ऑफर किया गया. वहीं छात्रों को एवरेज सीटीसी 28 लाख का ऑफर किया गया, जोकि काफी बेहतरीन है.

IIT Delhi MBA Placement Highest Package: आईआईटी दिल्ली का मैनेजमेंट कोर्स भी काफी जाना माना है औऱ यहां का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी ऊपर बताए गए आईआईटीज जैसे ही जबरदस्त है. संस्थान की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 2021-23 बैच के छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में 41.13 लाख का पैकेज दिया गया. जबकि एवरेज पैकेज 25.82 लाख का रहा.

FMS Delhi Placement Highest Package Fees: एमबीए के लिए फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज देश के सबसे बेहतरीन कॉलेजों में से एक है. एक तरफ तो यहां का प्लेसमेंट रिकॉर्ड कई आईआईएम को भी पीछे छोड़ देता है, साल 2023 में यहां का हाईएस्ट पैकेज 1.23 करोड़ रूपए था, वहीं एवरेज पैकेज 34.1 लाख था. तो दूसरी तरफ यहां की फीस अन्य टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों के मुकाबले बेहद मामूली है. यहां पर पूरे एमबीए कोर्स की फीस मात्र 2 लाख रूपए है, जोकि इसे एमबीए के लिए बेस्ट ऑप्शन में से एक बनाता है.

Share this Article